गुरुवार, 2 फ़रवरी 2017

SocialTrade.biz ने किया 37 अरब रुपये का घोटाला 2 feb 2017 social trade scam


सब्सक्राइब करे अपडेट रहने के लिए - http://bit.ly/ysehgo
डिजिटल मार्केटिंग के नाम पर सोशल ट्रेड के नाम से चलाई जा रही कंपनी का घोटाले का एसटीएफ ने खुलासा किया है। अब तक की जांच में यह घोटाला 37 अरब से ज्यादा का है। देशभर के करीब 6 लाख लोग इस घोटाले की चपेट में फंस गए हैं। एसटीएफ ने नोएडा
स्थित सेक्टर-63 के एफ ब्लॉक में कंपनी के ऑफिस पर छापा मारकर कंपनी मालिक समेत तीन टॉप अधिकारियों को हिरासत में ले लिया है। इस संबंध में सोमवार को ग्रेटर नोएडा की सूरजपुर कोतवाली में एफआईआर दर्ज की गई थी। एक एफआईआर बुधवार शाम नोएडा के फेज थ्री पुलिस स्टेशन में दर्ज करवाई गई है। एसटीएफ गुरुवार को इसका आधिकारिक खुलासा करेगी। 
Link - http://navbharattimes.indiatimes.com/...

name="news_keywords" content="सोशल ट्रेड के नाम पर 6 लाख लोगों से 37 अरब से ज्यादा का घोटाला"