मंगलवार, 8 नवंबर 2016

हास्य कविता : देश में डेवलपमेंट हो रहा है !

देश में डेवलपमेंट हो रहा है,
अमीरों का काम अर्जेंट हो रहा है,
गरीब बेचारा साइलेंट हो रहा है ,
देश को बेचने का एग्रीमेंट हो रहा है I
देश में डेवलपमेंट हो रहा है,
चमचा अपनी जगह परमानेंट हो रहा है,
ईमानदार बेचारा सस्पेंड हो रहा है,(Mysir.in)
कार्यालय में रेस्टोरेंट हो रहा है,
देश में डेवलपमेंट हो रहा है I
बेटा बाप से ज्यादा इंटेलिजेंट हो रहा है,
घर घर में पार्लियामेंट हो रहा है
रिश्वत का कार्य हैंड तो हैंड हो रहा है I
सच में देश में डेवलपमेंट हो रहा है, (संकलित)

तो यदि आप भी इस बात से सहमत है तो इसे ज्यादा से ज्यादा अपने व्हाट्स एप्प और फेसबुक पर शेर करे !

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें