यदि आप इस आर्टिकल को पढ़ने आए हैं तो जाहिर सी बात है कि आप इंटरनेट से रुपया कमाना चाहते हैं फिर चाहे आप स्टूडेंट हो या हॉउस वाइफ या फिर कोई नौकरी करने वाला व्यक्ति सब के लिए यंहा अवसर है लाखो रुपये तक पर Month कामने का , तो हम आपके लिए यहां पर वह सारे संभव तरीके लाए हैं जिससे कोई भी एक आम इंसान इंटरनेट से रुपया कमा सकता है यह सारे तरीके आपको हंड्रेड परसेंट कमाई की गारंटी देते हैं , बस इसके लिए आप के पास कम्प्यूटर या स्मार्ट फ़ोन और इंटर नेट होना चाहिए ...अक्सर हम बहुत सी वेबसाइट पर से नॉलेज निकालते हैं और जब काम करते हैं तो बाद
में पता चलता है कि इससे तो कोई रुपया मिलता ही नहीं या फिर वह झूठी चीजें होती हैं लोगों के मन में एक बहम बन चुका है इंटरनेट से रुपया नहीं
कमाया जा सकता पर यह उतना ही कोरा झूठ है जितना की सूर्य का पश्चिम से निकलना
तो आइए हम जानते हैं उन तरीकों को जिनसे हम इंटरनेट से रुपया कमा सकते हैं..
आइए पहले हम क्या जान लेते हैं कि हम इंटरनेट पर किन तरीकों से रुपया कमा सकते हैं इनमें से प्रमुख हैं आप एड दिखा कर रुपए कमा सकते हैं , या फिर किसी की सामान को बिकवा कर , इसे एफिलिएट मार्केटिंग भी कहते हैं या फिर किसी का ऑनलाइन काम करके प्रमुखता यही तीन तरीके हैं जो आपको इंटरनेट पर सच में रूपए कमाने का मौका देते हैं तो हम यहां पर सब से पहले ईन्ही तीन चीजों के बारे में समझेंते हैं... जिनके माध्यम से आप रुपए कमा पाएंगे..यह जानकरी आप माय सर डट इन पर पढ़ रहे है ..
ऐड (प्रचार) दिखा कर :- दोस्तों जब कोई भी कंपनी अपना कोई नया प्रोडक्ट लॉन्च करती है तो वह उस प्रोडक्ट को कस्टमर तक पहुंचाने के लिए प्रचार (ऐड) का सहारा लेती है वैसे तो वह अपना प्रचार टीवी, न्यूज़ पेपर पंपलेट बैनर आदि से करती है परन्तु आज की दुनिया डिजिटल हो रही है अब अक्सर लोग इंटरनेट का अधिक प्रयोग करने लगे है इसलिए कंपनियां अब अपने एड को ऑनलाइन दिखाने लग गई है ,तो कंपनियों को जो भी रुपया न्यूज़पेपर या फिर चैनलों को देना होता था वह रुपया अब वह आपको देती हैं बस उनके लिए आपको अपने कंटेंट पर प्रचार दिखाना होता है आप इस प्राचर को अपने ब्लॉग पर अपनी वेबसाइट पर या अपने यूट्यूब चैनल पर कहीं भी दिखा सकते हैं , प्रमुखता जब हम स्टार्ट अप लेवल पर होते हैं तो कोई भी कंपनी हमें एड नहीं देती है इसे रिस्पॉन्सशिप कहते हैं जब कोई कंपनी सीधा आपको ऐड नहीं देती है तब हम इसके लिए किसी ऐड नेटवर्क से जुड़ते हैं जो कि हमारे प्लेस पर वह अपने एंड दिखा सके बदले में एड नेटवर्क कंपनिया अपना कुछ कमीशन काटकर आपको रुपया देता है इसके कई अच्छे एग्जांपल है जैसे की ऐडसेंस,चीतिका,एडहिट आदि आप इनमें से कोई भी एड नेटवर्क को ज्वाइन कर सकते हैं और अपने कांटेनट को मोनिटाईज (प्रचार करके) लाखो रुपये तक महिना कमा सकते है ..डिपेंड करता है आपका कांटेक्ट कितने अधिक लोग पढ़ने आ रहे हैं या फिर देखने आ रहे हैं जितना ज्यादा लोग देखेंगे उतनी ही ज्यादा की कमाई होगी.जैसा की आप हमारी साईट पर प्रचार देख सकते है यदि आप इन पर क्लीक करते है तो आप का तो कोई नुक्सान नहीं होगा पर मेरा कुछ बहुत फायदा अवश्य हो जायेगा जिससे मे आगे आप को और भी जानकारी दे पाउँगा ..आप चाहे तो इन पर क्लीक कर के मुझे थोडा प्रॉफिट करा सकते है .....
>>बहानाइटीस : कंही आप भी तो बहाने नहीं बनते ? सफलता का राज !
एफिलिएट मार्केटिंग :- मात्र इस एक शब्द ने लोगों को लाखों रुपए तक कमावाये हैं या इंटरनेट पर पैसा कमाने का सबसे आसान तरीका है इसमें हम किसी कंपनी का कोई भी प्रोडक्ट को बिकवाआते हैं, और वह कंपनी हमें उस बिक्री का कुछ कमीशन देती है या बिल्कुल एक दुकान चलाने जैसा है लेकिन ना तो इसमें एक रुपया लगाने की आवश्यकता है और ना तो खुद प्रोडक्ट लाने या बनाने का झाम है और सबसे खास बात आप इस बिजनेस को पूरी दुनिया में कर सकते हैं ,अब इंटरनेट पर शॉपिंग लोगों के लिए आम बात बन चुकी हैं आजकल की बिजी लाइफ में कोई भी दुकानों में सामान खरीदने नहीं जाता यदि कोई भी ऑनलाइन कंपनी उनके एरिया में है तो वह ऑनलाइन प्रोडक्ट आर्डर करने को ज्यादा आसान समझते हैं यह बिजनेस समय के साथ-साथ बहुत बड़ा होता चला जाएगा जितना ज्यादा लोग ऑनलाइन खरीदारी करेंगे उतनी ही ज्यादा आपके कमाई बढे गी क्योंकि जितनी ज्यादा ऑनलाइन खरीददारी होगी उतने ज्यादा आपको कस्टमर मिलेंगे , जितने ज्यादा आपको कस्टमर मिलेंगे उतनी ज्यादा कमाई होगी , इसको करने के लिए आपको किसी भी कंपनी के साथ जुड़ना होगा जैसे कि ऐसी बहुत सी मार्केट में कंपनियां हैं फ्लिपकार्ट,अमेजॉन,ईबे या फिर आपको जिस भी कंपनी के बारे में जानना हो बस google पर उसका नाम लिखो और आगे एफिलियेट मार्केटिंग लिख दो उसके बारे में आपको सब कुछ मिल जाएगा , आपको इनमें से किसी एक कंपनी के साथ जुड़ने के बाद इनका कोई भी एक प्रोडक्ट को चुनना होगा और फिर उसके लिंक को अपनी वेबसाइट अपने ब्लॉग अपने youtube चैनल या फिर फेसबुक ट्विटर किसी की सोशल साइट पर शेयर करना होगा अब जब भी कोई भी इंसान इस लिंक से होकर इस वेबसाइट पर कोई भी खरीदारी करता है तो उस खरीदारी का कुछ-न-कुछ कमीशन कंपनी अपने आप आपके खाते में डालती चली जाएगी यानी कि जितनी ज्यादा शेल उतना ज्यादा कमीशन है ना मजेदार..यह जानकरी आप माय सर डट इन पर पढ़ रहे है ..
>>सामान्य विज्ञान : सुपर-25 (#1) अतिमहत्त्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी General Science Super 25
ऑनलाइन काम :- जैसा कि आज हर कुछ इंटरनेट पर आ गया है उसी तरह अब बहुत सी कंपनियां अपने बहुत से कार्य ऑनलाइन लोगों से ही करवा लेती हैं जैसे कि वेब डिजाइनिंग करवाना किसी डेटा को टाइप करवाना ट्रांसलेट करवाना या फिर कोई भी प्रोफेशनल या स्किल वर्क जो भी कार्य इंटरनेट पर हो सके अब लगभग सारे कार्य कंपनियां ऑनलाइन ही करवाती हैं लेकिन अब आप हमसे यह पूछेंगे कि हम कैसे जानेंगे कि कौन सी कंपनी कौन सा काम करवाना चाहती है तो इसके लिए इंटरनेट पर कुछ वेबसाइटस ने एक ऐसे बाजार का निर्माण किया है जहां बस वर्क कराने वाले और काम करने वाले दोनों एक जगह मिलते हैं आप उनमें से किसी भी एक वेबसाइट को ज्वाइन कर सकते हैं और ऑन लाइन काम करवा करवा सकते हैं जब आप ऑनलाइन वर्क करते हैं तब आपको उस काम का जो भी आपने रुपया डिसाइड किया होगा वह आपको मिलता है यदि आप अकेले ही किसी व्यक्ति के लिए काम करते हैं तब पैसे मिलने की संभावना मुश्किल होती है परंतु यदि हम किसी वेबसाइट के माध्यम से कार्य करते हैं तब वह वेबसाइट अपना कमिसन ककत कर हमें हंड्रेड परसेंट पेमेंट करती है, इस तरह काम करने वाले लोगों को फ्रीलांसर और यह काम करवाने वाली वेबसाइट को फ्रीलांसर वेब साइट्स करते हैं इनमें से प्रमुख वेबसाइट फाइवर . इलांस आदि है .
>>ईस्वर की झोली God's Bag
आज हमने आपको ऑनलाइन पैसे कमाने का बेसिक फंडामेंटल बताएं हैं आपको यह जानकारी कैसी लगी हमारे फेसबुक पेज www.fb.com/mysir.india पर हमें जरूर बताये और इसे लाइक भी करें आगे की जानकारी लगातार पाने के लिए मैं इसका अगला पार्ट जल्द ही लिखूंगा जिसमे मैं और अधिक बताऊंगा कि आप इन सब चीजों में कार्य कैसे कर सकते हैं या फिर इन सब चीजों की शुरूआत कैसे की जाए ..बने रहे हमारी वेबसाइट mysir.in के साथ !
इस विषय पर हमारी अन्य पोस्ट पढ़े ...यंहा क्लीक करके
Read More ! कुछ और अच्छा पढना है तो मुझ पर क्लीक करो !
>>आजीवन सुखमय कैसे रहे ? कौवे और मोर की लघु कथा ! Crows and peacocks short story
>>भारत के प्रदेशों के नाम रटने की आसन ट्रिक !
>>एंड्राइड रूट क्या है और कैसे करे .? Android root kya hai aur kaese kare ?
>>कम्प्यूटर के लिए बेहतरीन एंटीवायरस केवल 3 MB में . Best Antivirus for computer in only 3 MB .
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें