दोस्तों आपने इसके बारे में अक्सर सुना होगा अक्सर यह फीचर मोबाइल में भी मिल जाता है और आजकल google के सर्च इंजन में भी यह सुविधा उपलब्ध है पर यदि आप एक लंबी पोस्ट अपनी facebook के लिए करना चाह रहे हो या फिर आप अपने ब्लॉक के लिए कोई अच्छी सी पोस्ट लिखना चाह रहे हो तो आपको काफी समय देना होता है अपने कीबोर्ड पर वह पोस्ट लिखने के लिए इसलिए अगर अपनी फीलिंग्स को अच्छे से बयां करना चाह रहे हो तो वॉइस से ज्यादा अच्छा तरीका कोई नहीं हो सकता .....यानी कि आप जितनी
अच्छी तरह से लोगों को अपनी बातों से समझा सकते हैं उतनी अच्छी तरीके से लिख नहीं सकते इसलिए हम आपके सामने कुछ वेबसाइट लेकर आए हैं जिनके माध्यम से आप आवाज के माध्यम से टाइपिंग कर सकते हैं
और इनका रिस्पांस भी बहुत अच्छा है . दोस्तों इन वेबसाइट्स के लिए आपको एक ठीक-ठाक नेट कनेक्शन की आवश्यकता लगेगी और आप इन में हिंदी टाइपिंग भी कर सकते हैं आप और भी बहुत सी भाषाओं के विकल्प मौजूद हैं आप उन विकल्पों को चुन कर अन्य भाषाओं में भी टाइपिंग कर सकते हैं यह वेबसाइट निम्न है...
>>For Start-ups : सच्चे तरीके इंटरनेट से पैसे कमाने के !
dictation.io:- दोस्तों यह काफी अच्छी वेबसाइट है जो कि एकदम पेपर पर लिखने जैसा अनुभव प्रदान करती है आप इसमें बोलते चले जाएं और यह लिखते चला जाएगा इसमें आप नीचे की तरफ से ऑप्शन में लैंग्वेज का सिलेक्शन ले सकते हैं और सबसे खास बात है कि जिसे आप इसे अपनी वेबसाइट के साथ भी कनेक्ट कर सकते हैं अगर आपके पास कोई वेबसाइट हो तो . साइट पर जाने के लिए क्लिक करें
translate.google.co.in:- दोस्तों वैसे तो यह वॉइस टाइपिंग की वेबसाइट नहीं है पर इसका रिस्पांस काफी ज्यादा अच्छा है इसलिए मैं इसी वेबसाइट का प्रयोग करता हूं यह एक google की वेबसाइट है जिस का प्रयोग ट्रांसलेट करने के लिए किया जाता है पर मैं इसे वॉइस टाइपिंग के लिए भी करता हूं आप इसमें वॉइस टाइपिंग के साथ-साथ हैं ट्रांसलेशन भी कर सकते हैं इसमें बहुत सी भाषाएं अवलेबल हैं आप किसी भी भाषा का चुनाव कर सकते हैं बस यह थोड़ी सी टिपिकल है पर यह बहुत ही मजेदार है. साइट पर जाने के लिए क्लिक करें
>>GK : जीव विज्ञान प्रश्नोत्तरी
>>आत्मविश्वास पर अदभुत कविता Self-confidence Bdhaye!
android के लिए:-
दोस्तों यदि ईसे आप अपने एंड्रॉयड फोन के लिए प्रयोग करना चाहते हैं तो मैं आपको लिंक दे रहा हूं आप इस लिंक पर जाकर google कीबोर्ड सॉफ्टवेयर डाउनलोड कर ले,
इसके पश्चात इसे अपने प्रमुख कीबोर्ड के रूप में स्थापित कर दें इसके पश्चात माइक का बटन दबाकर आप बोलकर लिख सकते हैं यदि हिंदी भाषा सिलेक्ट ना हो तो स्पेस को थोड़ी देर दबाए इसके पश्चात ऐडेड भाषा पर क्लिक करें और हिंदी को सर्च कर एडेड कर ले अब आपका वॉइस कीबोर्ड तैयार है. इस लिंक से एप्लीकेशन को डाउनलोड करें
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.google.android.inputmethod.latin
दोस्तों यदि आपको यह जानकारी पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों में शेयर करना बिलकुल ना भूले और बने रहे हमारी वेबसाइट MySir.in के साथ तब तक के लिए धन्यवाद !
>>समाजवादी फ्री स्मार्टफोन पंजीकरण : विश्व की सबसे बड़ी निःशुल्क स्मार्टफोन वितरण योजना, Free smartphone
>>अध्यात्म क्या है इसके बारे में जाने ? What is Sprituality?
>>How to make Easily Dangerous Computer Virus ? कम्प्यूटर के लिए खतरनाक वायरस आसानी से कैसे बनाये ?
>>कम्प्यूटर के लिए बेहतरीन एंटीवायरस केवल 3 MB में . Best Antivirus for computer in only 3 MB .
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें