IDBI Bank Ltd. Issued Application for the post of 500 Executives
आईडीबीआई बैंक लिमिटेड ने 500 अधिकारियों के पद के लिए अधिसूचना जारी की है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार अंतिम तिथि से पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
यदि आप इस साईट के नियमित पाठक है तो फेसबुक पर हमारा पेज www.fb.com/mysir.india को लाइक अवश्य कर ले जिससे नई पोस्ट आने..पर आप को तुरंत सुचना मिल सके ...या आप हमारे व्ह्ट्स अप्प ग्रुप में भी जुड़ सकते है मैसेज करे mysir.in इस नम्बर पर 7784804750 तुरंत अपडेट पाने या कुछ भी पूछने के लिए .....
>>GK : गायत्री मंत्र किस पुस्तक से लिया गया है और इसका अर्थ क्या है ?
आवेदन सं (Application No.) – 1/2016-17
रिक्त पद का नाम (Name of Vacancies) – कार्यकारी अधिकारी
रिक्त पदों की संख्या (Number of Vacancies) – 500 पद
शैक्षिक योग्यता (Educational Qualification) – उम्मीदवार को कम से कम 60% अंक (अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / पीडब्ल्यूडी के लिए 55%) के साथ किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक होना चाहिए।
आयु सीमा (Age Limit) – 20 से 25 वर्ष (01.10.2016 के आधार पर)
आयु सीमा में छूट (Age Relaxation) –
अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति – 05 वर्ष
अन्य पिछड़ा वर्ग – 03 वर्ष
विकलांग व्यक्ति – 10 वर्ष
वेतन (Pay Scale) – Rs. 17000 / –
चयन प्रक्रिया ( Selection Process) – चयन प्रक्रिया ऑनलाइन टेस्ट व्यक्तिगत साक्षात्कार के द्वारा पीछा के शामिल होंगे।
आवेदन शुल्क ( Application Fee) –
अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए – 150 / –
सभी दूसरों उम्मीदवारों के लिए – 700 / –
शुल्क भुगतान केवल मास्टर / वीजा डेबिट या क्रेडिट कार्ड या इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम का उपयोग करके किया जायेगा
आवेदन करने का तरीका ( How to Apply) – इच्छुक उम्मीदवार 30.11.2016 से पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
ऑनलाइन आवेदन करने के लिए निर्देश (Instructions to Apply Online) –
उम्मीदवार आईडीबीआई बैंक लिमिटेड के माध्यम से लॉग ऑन करें.
उम्मीदवार वेबसाइट पर दिए गए निर्देशों को ध्यान पूर्वक पढ़ें. पूर्ण जानकारी के साथ ऑनलाइन फार्म भरें।
सभी योग्यता प्रमाण पत्र डिग्री कि स्कैन होना चाहिए.
आवेदन करने से पहले उम्मीदवार पासपोर्ट साइज कलर फोटो और हस्ताक्षर को स्कैन करा के रख ले.
उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन फार्म के प्रिंट आउट की एक फोटो कॉपी अपने पास रख ले.
महत्वपूर्ण तिथियाँ (Important Dates) –
ऑनलाइन आवेदन प्रस्तुत करने की प्रथम तिथि – 16.11.2016
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि – 30.11.2016
ऑनलाइन शुल्क भुगतान की तिथि – 16.11.2016 के लिए11.2016
परीक्षा (अस्थायी) की तिथि – 01.06.2017
नौकरी स्थान (Job Location) – ऑल इंडिया
ऑनलाइन आवेदन
आवेदन का पूर्ण विवरण तथा जानकारी
इस नौकरी की अधिक जानकारी आप इसकी साइट के द्वारा भी प्राप्त कर सकते है.
>>10 History Quiz ( इतिहास )
>>समीक्षा अधिकारी Allahabad High Court RO ARO Recruitment 2016 409 Post
>>हास्य कविता : देश में डेवलपमेंट हो रहा है !
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें