शुक्रवार, 4 नवंबर 2016

News: नरेंद्र मोदी ड्रेस पहनने पर राखी सावंत पर हुआ मुकदमा !

मामला राजस्थान के राजसमंद का है, जहां कांकरोली में एक शख्स ने अभिनेत्री और आइटम गर्ल राखी सावंत के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है।
राजसमंद (राजस्थान)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर वाली ड्रेस पहनना अभिनेत्री राखी सावंत के लिए मुश्किल का सबब बन गया है। उनके खिलाफ प्रधानमंत्री के अपमान का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया गया है।
>>आत्मविश्वास पर अदभुत कविता Self-confidence Bdhaye!
>>पहली नजर में नहीं, चौथी नजर में होता है प्यार ! जाने क्यों ? Love at first sight Is not Truth !
राखी सावंत के खिलाफ केस  :-

मामला राजस्थान के राजसमंद का है, जहां कांकरोली में एक अधिवक्ता ने अभिनेत्री और आइटम गर्ल राखी सावंत के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।   राखी सावंत ने अगस्त महीने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर वाली ड्रेस पहनी थी। राखी की पीएम मोदी की तस्वीर वाली ड्रेस सोशल मीडिया पर खासी वायरल हुई थी। कांकरोली पुलिस थाने के एसएचओ लक्ष्मण राम ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि राखी सावंत के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अपमान का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई गई है।



कांकरोली थाने के एसएचओ ने दी जानकारी कांकरोली थाने के एसएचओ ने बताया कि अधिवक्ता प्रजीत तिवारी ने सोशल मीडिया में वायरल हो रही राखी सावंत की तस्वीरों के आधार पर एफआईआर दर्ज कराई है।  अधिवक्ता प्रजीत तिवारी ने राखी सावंत पर कथित तौर पर अश्लीलता परोसने और प्रधानमंत्री की मर्यादा को गिराने की कोशिश का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया गया है। कांकरोली के एसएचओ के मुताबिक राखी सावंत के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। फिलहाल अभी मामले में जांच चल रही है। बता दें कि राखी सावंत ने अगस्त में अमेरिका के दौरे के दौरान ये ड्रेस पहनी थी।


Read more clik me 
Politics GK : राजनीति (पॉलिटी स्पेशल) पर खास सामान्य ज्ञान
Top Job Websites in India
How to make Easily Dangerous Computer Virus ? कम्प्यूटर के लिए खतरनाक वायरस आसानी से कैसे बनाये ?
Free SMS Kaese bheje ? how to send free sms ?
आजीवन सुखमय कैसे रहे ? कौवे और मोर की लघु कथा ! Crows and peacocks short story
Job in U.P. Sanjay Gandhi Post Graduate Institute of Medical Sciences, SGPGI Recruitment 2016
How to earn million dollar from YouTube ? यूट्यूब से घर बैठे लाखों रुपए कैसे कमाएं ?




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें