- रेबिज के टीके की खोज किसने की-लुई पाश्चर ने
- प्याज, आलू, गाजर और अदरक में से कौन-सी जड़ है? – गाजर
- सोयाबीन में सर्वाधिक प्रोटीन ( 42% ) पाया जाता है।
- जल में घुलनशील विटामिन B एवं C है।
- एडवर्ड जेनर ने चेचक के टीका की खोज की थी।
- कार्बन डाई आक्साइड गैस ग्रीन हाउस प्रभाव में सबसे ज्यादा योगदान करती है।
- त्वचा का कैंसर सूर्य की पराबैंगनी किरणों से होता है।
- रेबीज के टीके की खोज एलेक्जैंडर फलेमिंग ने की थी।
- विद्युत बल्ब के अंदर आर्गन गैस भरी होती है।
- सर्वप्रथम 'आर्वत सारणी ' का निर्माण रशियन वैज्ञानिक मेंडलीफ ने किया था।
- आधुनिक आर्वत सारणी के नियम मोसले द्वारा प्रतिपादित किया गया है।
For Start-ups : सच्चे तरीके इंटरनेट से पैसे कमाने के !
- विद्युत धारा को ऐम्पियर में मापा जाता है।
- टाइटेनियम को रणनीतिक धातु कहा जाता है।
- एस्कॉर्बिक अम्ल विटामिन 'स्कर्वी' रोक के निवारण में काम आता है .
- 'सोल्डर' किसकी टिन और सीसा मिश्रधातु है .
- पराबैंगनी किरणों को सर्वप्रथम जोहान विलहैल्म रिटर ने देखा था .
- बायोप्सी क्या है ? – कोशा और ऊतकों के प्रयोग से एक चिकित्सीय रोग निदान तकनीक
- हीमोग्लोबिन और क्रोमेटिन के निर्माण के लिए आवश्यक खनिज लवण लौह है ?
- टेस्ट ट्यूब बेबी का अर्थ है – ट्यूब में निषेचन होना
- फेरिक ऑक्साइड में लोहे की संयोजकता क्या है? +3
- बैटरी का धन ध्रुव एनोड होता है ?
- समान कोशिकाओं का समूह ऊतक (Tissue) कहलाता है .
- वायरस युक्त रक्त के लेने से एड्स (AIDS) फैलता है .
- ओजोन की परत हमें पराबैंगनी किरण किरण से बचाती है .
- एक्स किरणे हैं-विधुत चुम्बकीय किरणें
पिछला पार्ट - सामान्य विज्ञान : सुपर-25 (#3) अतिमहत्त्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी General Science Super 25 Quiz
मै जल्द ही इसका अगला पार्ट लिखूगा , आप बने रहे हमारी वेबसाइट MySir.in के साथ और रहिये हर चीज से अपडेट .....हर अपडेट पाने के लिए लाइक करे हमारा फेसबुक पेज www.fb.com/mysir.india और इसे अपनी दोस्तों में भी शेएर करे ..शेएर करने के लिए धन्यवाद !
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें