मंगलवार, 8 नवंबर 2016

Exclusive : देखिए बंद होने की बाद - ऐसे होंगे नए 500 और 2000 रुपए के नोट New India Money

8 नवंबर की मध्य रात्रि से 500 रुपए और 1,000 रुपए के नोट बंद हो जाएंगे। मोदी ने इस बात की घोषणा करते हुए कहा कि 500 और 1,000 रुपए के पुराने नोट, 10 नवम्बर से लेकर 30 दिसम्बर तक अपने बैंक या डाक घर के खाते में बिना किसी सीमा के जमा करवा सकते हैं। साथ ही 9 नवंबर और कुछ स्थानों में 10 नवम्बर को भी एटीएम काम नहीं करेंगे। अब इस पूरी प्रक्रिया में रिज़र्व बैंक द्वारा 500 और 2,000 रुपए
के नए नोट के प्रस्ताव को स्वीकार किया गया है।
पूरी खाबर यंहा देखे - मोदी ने किये 500 और 1000 के नोट बंद ! पूरी खबर पढ़े .. 500 and 1000 Inr Ban In India
यह फोटो हमे प्राप्त हुए है ibn लाइव की ओफिसिअल साईट से ...,


>>ईस्वर की झोली God's Bag



यह पोस्ट अपने दोस्तों में भी साझा करे और उन्हें भी  दिखाए नई नोट ......ध्यान दे यह फोटो हमे IBN 7 के वेबसाइट से मिली है .हम इनके असली या नकली होने की पुष्टि नहीं करते है . आप खुद इस साईट पर विजिट करे Sorce- http://khabar.ibnlive.com/photogallery/new-five-hundred-and-two-thousand-note-526185-2.html\




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें