>>भारत के प्रदेशों के नाम रटने की आसन ट्रिक !
- डी.एन. ए. संरचना का माडल दिया—वाटसन व क्रिक ने
- प्रयोगशाला में बनने वाला पहला तत्व—यूरिया
- पेन्सिलीन की खोज किसने की-एलेक्जेन्डर फ्लेमिंग ने
- चेचक के टीके की खोज किसने की-एडवर्ड जेनर ने
- सबसे बड़ी हड्डी-फीमर
- पेट्रोल मे होता है-हाइड्रोजन एवं कार्बन
- प्राथमिक रंग होते हैं-लाल, नीला,हरा
- टिटनेस से शरीर का तंत्रिका तंत्र प्रभावित होता है।
- स्वस्थ मनुष्य के शरीर में रक्त का औसत 5 - 6 लीटर होता है।
- मनुष्य के रक्त का शुद्धिकरण किडनी में होता है।
- मानव शरीर की सबसे छोटी ग्रंथि पिट्यूटरी मस्तिष्क में होती है।
- मानव शरीर की सबसे बड़ी ग्रंथि यकृत होती है।
- इन्सुलिन की खोज बैटिंग एवं वेस्ट ने की थी।
- चमकने वाला और माचिसों में प्रयुक्त होने वाला पदार्थ है- फास्फॉरस
- फलों को पकाने के लिएऐसीटिलीन गैस का प्रयोग किया जाता हैं
- जीवाश्मों की आयु निर्धारित करने के लिए कार्बन डेटिंग विधि अपनाई जाती है
- लालटेन में मिट्टी का तेल बत्ती में केशिकत्व के कारण कारण चढ़ जाता हैं
- गोताखोर ऑक्सीजन तथा हीलियम गैसों के मिश्रण से सांस लेते हैं
- भोपाल गैस दुर्घटना में मिथाइल आइसो सायनेट गैस का रिसाव हुआ था
- जल का शुह्तम रूप हैं-वर्षा का जल
- वर्षा की बूँदें पृष्ठ तनाव के कारण कारण गोल हो जाती हैं
- बायोडीजल बनाने में रतनजोत (जेटरोफा) वनस्पति का उपयोग किया जाता है
- गुरूत्वाकर्षण की खोज न्युटन ने की
- कुकिंग गैस में प्रोपेन, ब्यूटेन गैस होती हैं
- समुद्र की गहराई नापते हैं—अल्टीमीटर से
मै जल्द ही इसका अगला पार्ट लिखूगा , आप बने रहे हमारी वेबसाइट MySir.in के साथ और रहिये हर चीज से अपडेट .....हर अपडेट पाने के लिए लाइक करे हमारा फेसबुक पेज www.fb.com/mysir.india और इसे अपनी दोस्तों में भी शेएर करे ..शेएर करने के लिए धन्यवाद !
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें