मंगलवार, 8 नवंबर 2016

मोदी ने किये 500 और 1000 के नोट बंद ! पूरी खबर पढ़े .. 500 and 1000 Inr Ban In India

मोदी ने कहा आज 8 नवम्बर २०१६ की मध्य रात्रि से बंद कर दिए जायेंगे नोट  इस दौरान पीएम ने काले धन पर लगाम लगाने के लिए 500 और 1000 रुपये के नोट बंद करने का ऐलान किया. पीएम ने कहा कि जिनके पास 500 और 1000 रुपये के नोट हैं वो
>>Exclusive : देखिए बंद होने की बाद - ऐसे होंगे नए 500 और 2000 रुपए के नोट New India Money


10 नवंबर से 30 दिसंबर तक बैंक और प्रमुख डाकघरों में जमा करा दें.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र को संबोधित करते हुए 500  और  एक हजार रुपये के पुराने नोट बंद करने का ऐलान किया। मोदी ने कहा कि अब लोगों के पास मौजूद पांच सौ और एक हजार के नोट केवल कागज के एक टूकड़े के समान रह जाएंगे। 8 नवंबर-9 नवंबर की मध्यरात्रि से 500 और 1000 के नोट बंद हो जाएंगे। आपके पास 50 दिनों का समय है। आप अपने 500 और 1000 रुपये के पुराने नोट 10 नवंबर से 30 दिसंबर 2016 तक आप अपने बैंक या डाकघर के खाते में जमा करवा सकते हैं।


मोदी ने कहा कि 500 और 1000 के नोटों के अलावा बाकी सभी नोट और सिक्के नियमित हैं और उनसे लेन-देन हो सकता है। ये फैसला इसलिए किया गया है ताकि ईमानदारी से पैसे कमाने वाले नागरिकों के हितों की पूरी रक्षा की जाएगी। आपकी धनराशि आपकी ही रहेगी, आपको कोई चिंता करने की जरूरत नहीं है।
मोदी ने कहा कि किसी कारणवश अगर आप 30 दिसंबर तक ये नोट जमा नहीं कर पाए, तो आपको एक आखिरी अवसर भी दिया जाएगा। साथ ही 9 नवंबर को देश के सभी एटीएम बंद रहेंगे। जबकि 10 नवंबर को देश के कुछ एटीएम काम करेंगे। पीएम ने कहा कि11 नवंबर की रात्रि 12 बजे तक नागरिकों के लिए कुछ विशेष व्यवस्था की है। 11 नवंबर की रात्रि 12 बजे तक सभी सरकारी अस्पतालों में पुराने 500 के नोट भुगतान के लिए स्वीकार किए जाएंगे। इसी तरह 72 घंटों तक रेलवे के टिकट बुकिंग काउंटर, सरकारी बसों के टिकट बुकिंग काउंटर और हवाई अड्डों पर भी केवल टिकट खरीदने के लिए पुराने नोट मान्य होंगे।
इससे पहले मोदी ने राष्ट्र को संबोधित करते हुए कि कहा कि मई 2014 में जब मुझे देश की जिम्मेदारी सौंपी गई थी, तब ब्रिक्स के I (आई) अक्षर को लुढ़कता बताया गया था। लेकिन विकास की इस दौड़ में हमारा मूल मंत्र ‘सबका साथ सबका विकास’ रहा है। आज अर्थव्यवस्था में भारत एक चमकता हुआ सितारा है।
पीएम ने अपनी योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि हमारी सरकार गरीबों को समर्पित है। पहले गरीबों का हक नजरअंदाज किया गया। लेकिन हमारी सरकार गरीबों के विकास के लिए जनधन योजना लायी। देश से गरीबी हटाने में भ्रष्टाचार और कालाधन सबसे बड़ी रुकावट है। आज हम आर्थिक विकास में सबसे आगे है जबिक भ्रष्टाचार की ग्लोबल रैंकिंग में हम 100वें नं पर थे, लेकिन अब 76वें नं पर आ गए हैं।
आतंकवाद को लेकर पीएम मोदी ने पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए कहा कि सीमा पार से आतंकवाद को पैसा दिया जाता है। सीमा पार से जाली नोटों का धंधा हो रहा है। अब जरूरत आतंकवाद और कालेधन पर निर्णायक लड़ाई की है क्योंकि कालाधन और आतंकवाद देश को बर्बाद कर रहा है। मोदी ने कहा कि अब देश के लोग चाहते हैं कि आतंकवाद, भ्रष्टाचार के खिलाफ निर्णायक लड़ाई हो।
इस पोस्ट को अपने दोस्तों में भी शेअर करे...
अधिक जानकरी के लिए इन लिंकों का प्रयोग करे :
http://khabar.ibnlive.com/news/desh/500-rupee-note-ban-in-india-526184.html


http://aajtak.intoday.in/video/rs500-and-rs1000-notes-are-no-longer-legal-tender-says-pm-modi-to-address-the-nation-1-896156.html

Read more clik me 
Politics GK : राजनीति (पॉलिटी स्पेशल) पर खास सामान्य ज्ञान 
Top Job Websites in India 
How to make Easily Dangerous Computer Virus ? कम्प्यूटर के लिए खतरनाक वायरस आसानी से कैसे बनाये ? 
Free SMS Kaese bheje ? how to send free sms ? 
आजीवन सुखमय कैसे रहे ? कौवे और मोर की लघु कथा ! Crows and peacocks short story
Job in U.P. Sanjay Gandhi Post Graduate Institute of Medical Sciences, SGPGI Recruitment 2016 
How to earn million dollar from YouTube ? यूट्यूब से घर बैठे लाखों रुपए कैसे कमाएं ? 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें