
स्मार्टफोन के पूर्व स्थापित ऐप (APP) से प्रदेश
सरकार की योजनाओ का लाभ आप तक सीधे पहुचेगा । प्रदेश सरकार की योजनाओं का लाभ पाते समय बीच में किसी की कोई मध्यस्थता नहीं होगी, ना ही किसी को किसी प्रकार के शुल्क इत्यादि का नगद भुगतान करना होगा।
स्मार्टफोन के प्रयोग से किसी भी जाति अथवा धर्म के युवा अथवा वृद्ध, पुरुष अथवा स्त्री को प्रदेश सरकार की योजना का लाभ पाने का समान अवसर मिलेगा ।
स्मार्टफोन का प्रयोग कर लाभार्थियों को ज्ञान, विज्ञान, प्रदेश व देश के आर्थिक आंकड़ो, कृषि एवं पैदावार सम्बन्धी आंकड़ों, चिकित्सा एवं न्याय व्यवस्था आदि क्षेत्रों की बृहद जानकारी होगी । इसके साथ ही यह नागरिक सुरक्षा में भी उपयोगी होगा ।
समाजवादी स्मार्टफोन वितरण योजना की पात्रता का विवरण निम्नवत् है -
- आवेदक/लाभार्थी उत्तर प्रदेश का निवासी होना चाहिए ।
- आवेदक की आयु 1 जनवरी 2017 को 18 वर्ष या इससे अधिक होनी चाहिए ।
- आवेदक की वार्षिक पारिवारिक आय 6 लाख रुपये से कम होनी चाहिए ।
- आवेदक कम से कम हाईस्कूल या समकक्ष उत्तीर्ण होना चाहिए ।
- आवेदक अथवा उसके अभिभावक श्रेणी - 1 अथवा श्रेणी - 2 के शासकीय अधिकारी न हों ।
- निःशुल्क स्मार्टफोन को प्राप्त करने हेतु samajwadisp.in वेबसाइट पर आॅन लाइन पंजीकरण /आवेदन करना होगा ।
1. अपना पंजीकरण करें
पंजीकरण -फार्म में अपना विवरण भरें
पंजीकरण का लिंक पोस्ट के अंत में पाए !
- "पंजीकरण करें" बटन को क्लिक करने पर आपके समक्ष एक फार्म खुलेगा
- इस फार्म के विभिन्न रिक्त स्थानों पर आपको भरना होगा
- अपना नाम
- अपना पता के अन्तर्गत जनपद, ग्राम, ब्लाक आदि के विवरण (नोटः ध्यान रखें, निःशुल्क स्मार्टफोन केवल उत्तर प्रदेश के निवासियों को दिया जायेगा।)
- अपनी आयु (नोटः आपकी आयु 1 जनवरी 2017 को 18 वर्ष या इससे अधिक होनी चाहिए।)
- अपना लिंग अर्थात् पुरूष/महिला होना चुनें
- आपकेे हाइस्कूल या समकक्ष परीक्षा का प्रमाण पत्र/ मार्कशीट संख्या, उत्तीर्ण होने का वर्ष, बोर्ड का नाम
- स्वघोषित करें कि आपकी वार्षिक पारिवारिक आय 6 लाख रुपये से कम है |
- स्वघोषित करें कि आप अथवा आपके अभिभावक श्रेणी - 1 अथवा श्रेणी - 2 के शासकीय अधिकारी नहीं है |
2. सत्यापन होगा
इस सिस्टम पर प्रस्तुत सूचनाओं का सत्यापन होगा
- पंजीकरण फार्म का सत्यापन और पात्रता का मूल्याकंन ठोस मानकों पर किया जायेगा ।
- पंजीकरण फार्म में आप द्वारा भरे गये विवरणों का कम्प्यूटर प्रणाली अर्थात् सिस्टम द्वारा सत्यापन किया जायेगा ।
- पंजीकरण फार्म /आवेदन फार्म को मात्र भरा जाना ही निःशुल्क स्मार्टफोन पाने की एकमात्र पात्रता नहीं मानी जायेगी ।
- आपके पंजीकरण फार्म के हार्ड कापी के प्रत्येक विवरण का सत्यापन सम्बन्धित शासकीय कार्यालय द्वारा भी किया जायेगा। (नोटः ध्यान रखें, जानबूझकर अथवा लापरवाही के कारण पंजीकरण फार्म में भरी हुयी सूचनाओं में त्रुटियों के पाये जाने पर आपका पंजीकरण निरस्त कर दिया जायेगा) ।
- पंजीकरण निरस्त होने पर आप निःशुल्क स्मार्टफोन प्राप्त करने का अवसर खो देंगे ।
3. निःशुल्क स्मार्टफोन प्राप्त करें
अपना निःशुल्क स्मार्टफोन प्राप्त करें
- समस्त प्रक्रियाएं पूर्ण होने के पश्चात् आपके दिए गए पते पर स्मार्टफोन की होम डिलीवरी की जाएगी ।
वेबसाइट
Current Affairs : 2016 : में कौन क्या है ?
क्या आप सुपर हीरो बन सकते है ?
Basic Computer G.K. कॉम्प्यूटर सामान्य ज्ञान.
Top Job Websites in India
15 General knowledge questions for Exam ( सामान्य ज्ञान )
कम्प्यूटर के लिए खतरनाक वायरस आसानी से कैसे बनाये ?
यूट्यूब से घर बैठे लाखों रुपए कैसे कमाएं ?
Current Affairs : 2016 : में कौन क्या है ?
क्या आप सुपर हीरो बन सकते है ?
Basic Computer G.K. कॉम्प्यूटर सामान्य ज्ञान.
Top Job Websites in India
15 General knowledge questions for Exam ( सामान्य ज्ञान )
कम्प्यूटर के लिए खतरनाक वायरस आसानी से कैसे बनाये ?
यूट्यूब से घर बैठे लाखों रुपए कैसे कमाएं ?
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें