
दोस्तों आप youtube पर अपनी वीडियोस डालते हैं जो कि लोग देखते हैं और उसके लिए आपको youtube पैसे देती है आप सोच रहे होंगे कि youtube पैसे कहां से लाती है तो मैं आपको बता दूं कि वह आपकी वीडियोस पर कुछ प्रचार दिखाती है जिसके लिए youtube प्रचार दिखाने वालों से कुछ रुपया लेती है और उस प्रचार का youtube आपको 55 परसेंट तक देती है तो यदि आप भी वीडियोस बनाकर रुपए कमाना चाहते हैं तो अभी अपना एक youtube चैनल बनाएं ...
मुझे एक youtube चैनल बनाने के लिए क्या-क्या चाहिए होगा ?
इसके लिए बस आपके पास एक अच्छा इंटरनेट कनेक्शन, लैपटॉप या फिर स्मार्टफोन,एक डिजिटल कैमरा (आप इसकी जगह अपने मोबाइल का भी प्रयोग कर सकते हैं बस उसकी वीडियो क्वालिटी कुछ बहुत अच्छी हो ) और साथ में एक gmail अकाउंट होना जरूरी है जिसके माध्यम से आप अपना youtube चैनल और एडसेंस अकाउंट बना सकते हैं adsense अकाउंट ही वह अकाउंट है जिस पर आपको youtube से रुपए प्राप्त होंगे.
इसके लिए कौन से सॉफ्टवेयर की आवश्यकता होगी ?
इसके लिए आप को एक इंटरनेट ब्राउज़र एक वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर और एक ऑडियो रिकॉर्डिंग सॉफ्टवेयर की जरूरत पड़ेगी ।
एक अच्छे चैनल के लिए क्या तैयारी करनी होगी ?
आपको अपने चैनल के लिए एक नाम निर्धारित करना होगा और साथ में एक कैटेगरी का चुनाव करना होगा जिस से संबंधित आप वीडियोस बनाएंगे ध्यान रखें वीडियोस उस चीज के बारे में बनाए जिसमें आपको महारत हासिल हो इससे आप औरों से अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं.
एक youtube चैनल से मैं कितना कमा सकता हूं ?
यह निर्भर करता है कि आप का चैनल कितना ज्यादा देखा जाता है और कहां पर देखा जाता है तो आप इस चीज पर ध्यान ना दें की आप कितना कमा रहे है बल्कि इसपर ध्यान दें कि आपके चैनल का प्रदर्शन किस तरह अच्छा हो जिससे आपके चैनल पर ज्यादा से ज्यादा दर्सक बढे क्योंकि जब आप की वीडियो ज्यादा देखी जाएंगी तब आपकी अपने आप कमाई बढ़ जाएगी अतः कमाई का ध्यान रखते हुए चैनल प्रचलित करने पर विशेष ध्यान दें फिर भी मैं आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि भारत में youtube से कमाई करने वाले महीने में लाखों रुपए तक कमा रहे हैं .
यदि आपको इस से संबंधित कोई और जानकारी चाहिए तो नीचे टिप्पणी करें और इसे अपने दोस्तों में शेयर जरूर करें जिनके लिंक नीचे दिए गए हैं.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें