सोमवार, 31 अक्टूबर 2016

पहली नजर में नहीं, चौथी नजर में होता है प्यार ! जाने क्यों ? Love at first sight Is not Truth !

आपने कई बार फिल्मों में या लोगों से कहते सुना होगा कि “पहली नजर का प्यार सच्चा होता है”। आपके कई फ्रेंड्स अपने पहली नजर वाले प्यार के बारे में अनुभव भी शेयर करते होंगे। लेकिन क्या वाकई पहली बार किसी को देखकर प्यार हो जाता है? पहली बार या एक ही बार किसी को देखकर प्यार हो जाना क्या सच्चाई है या काल्पनिक?
हाल ही में हुआ एक शोध तो यह कहता है कि पहली बार में प्यार होना नामुमकिन है। एक ही नजर में देखकर किसी से प्यार नहीं होता, बल्कि


उसी इंसान को जब हम चौथी बार देखते हैं तो हमें उससे प्यार हो जाता है।
यह शोध अमरीका के एक कॉलेज में हुआ है, जहां के शोधकर्ताओं का यह कहना है कि भले ही पहली बार में किसी को देखकर हम जरूरत से ज्यादा उसकी ओर खिंचे चले जाते हैं। लेकिन फिर भी यह पहली नजर का प्यार नहीं, बल्कि मात्र एक आकर्षण ही है।
शोधकर्ताओं का कहना है कि पहली ही नजर में आप उस व्यक्ति की ओर आकर्षित तो होते हैं, लेकिन आपका दिल प्यार जैसे एहसास तक पहुंच नहीं पाता है।
जब तक आप उन्हें चौथी बार मिलते हैं और तब भी आपकी वही फीलिंग होगी तो आप उनके साथ प्यार में पड़ जाएंगे।

लेकिन दूसरी ओर अगर चौथी बार मिलने तक आपकी फीलिंग कुछ कम हो जाती है या बदल जाती है, तो प्यार होना मुमकिन नहीं है। फिर आप आकर्षण के उस चरण से भी बाहर आ जाएंगे।
तो इसका मतलब यह हुआ कि अगर आपको अपने पहली बार वाले प्यार से वाकई प्यार करना है तो उनसे 3 बार और मिलना होगा ! -   
>>जानिए दिवाली से जुड़ी कुछ रोचक बातें..
>>समाजवादी फ्री स्मार्टफोन पंजीकरण : विश्व की सबसे बड़ी निःशुल्क स्मार्टफोन वितरण योजना, Free smartphone
>> Hindi General Knowledge Objective Quiz
>>क्या आप सुपर हीरो बन सकते है ? The Seven Code A Very Spiritual and Thoughtful Story

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें