मंगलवार, 29 नवंबर 2016

अंडे का फंडा : प्रोटीन या जहर ! कंही आप तो नहीं खाते ?

सब जानते हैं कि मांसाहार का व्यवसाय क्रूरता और हिंसा पर टिका है। लेकिन जब बात अण्डों की होती है तो कई बार वह क्रूरता और व्यवसायिक हिंसा पर्दे की ओट में छिप जाती है और कुछ लोग अंडे को शाकाहारी बताने के प्रचार को सच मान बैठते हैं।

(अंडा किसी भी तरह शाकाहारी नहीं होता )

अंडे दो तरह के होते है, एक वे जिसमें से चूजे निकल सकते है तथा दूसरे वे जिनसे बच्चे नहीं निकलते। निषेचित और अनिषेचित। मुर्गे के संसर्ग से
मुर्गी अंडे दे सकती है किन्तु बिना संसर्ग के अंडा मात्र मुर्गी के रज-स्राव से बनता है, मासिक-धर्म की भांति ही यह अंडा मुर्गी की आन्तरिक अपशिष्ट का परिणाम होता है। आजकल इन्ही अंडो को व्यापारिक स्वार्थवश लोग अहिंसक, शाकाहारी आदि भ्रामक नामों से पुकारते है। यह अंडे किसी भी तरह से वनस्पति नहीं है।और न ही यह शाक की तरह, सौर किरणें, जल व वायु से अपना भोजन बनाकर उत्पन्न होते है। अधिक से अधिक इसे मुर्गी का अपरिपक्व मूर्दा भ्रूण कह सकते है।
>>Time Table नहीं जादुई लिस्ट (To Do List) बनाये तब कोई काम भूल से नहीं छूटेगा ! (Make Life Easy Magic)
>>LOL-10 चुटकुले हँसी के (पार्ट-1) Top 10 Jokes
1962 मॆं यूनिसेफ ने एक पुस्तक प्रकाशित की जिसमें अंडों को लोकप्रिय बनाने के व्यवसायिक उद्देश्य से अनिषेचित (INFERTILE) अंडों को शाकाहारी अंडे (VEGETARIAN EGG) जैसा मिथ्या नाम देकर भारत के शाकाहारी समाज में भ्रम फैला दिया। 1971 में मिशिगन यूनिवर्सिटी(अमेरिका) के वैज्ञानिक डॉ0 फिलिप जे0 स्केम्बेल ने 'पॉलट्री फीड्स एंड न्युट्रीन' नामक पुस्तक में यह सिद्ध किया कि "संसार का कोई भी अंडा निर्जीव नहीं होता, फिर चाहे वह निषेचित (सेने योग्य) हो या अनिषेचित, अनिषेचित अंडे में भी जीवन होता है, वह एक स्वतंत्र जीव होता है। अंडे के ऊपरी भाग पर हजारो सूक्ष्म छिद्र होते है जिनमे अनिषेचित अंडे का जीव श्वास लेता है", जब तक श्वासोच्छवास की क्रिया होती है, अंडा सडन-गलन से मुक्त रहता है। यह उसमें जीवन होने का प्रत्यक्ष प्रमाण है। "यदि ऐसे अंडे में श्वासोच्छवास की क्रिया बंद हो जाए तो अंडा शीघ्र ही सड जाता है।" इसतरह अंडे को निर्जीव और शाकाहार समकक्ष मनवाना बहुत बडी धूर्तता है, यह मात्र उत्पादकों के व्यापारिक स्वार्थ के खातिर प्रचारित भ्रांति से अधिक कुछ भी नहीं है।

हिंसा और अत्याचार की उपज है अंडा !!

बहुधा यह सुनने में आता है की अनिषेचित अंडे अहिंसक होते है। लेकिन यदि यह मालूम हो जाय कि उनके उत्पादन की विधि कितनी क्रूरता से परिपूर्ण है और भारतीय मूल्यों जैसे अहिंसा और करुणा के विपरीत है तो बहुत से लोग अंडा सेवन ही बंद कर देगे। अमेरिका के विश्वविख्यात लेखक जान राबिन्स ने अपनी प्रसिद्द पुस्तक "दैट फार ए न्यू अमेरिका" में लिखा है कि अंडों की फेक्ट्रीयो में स्थापित पिजरों में, इतनी अधिक मुर्गियां भर दी जाती है कि वे पंख भी नहीं फडफड़ा सकती और तंग जगह के कारण वे आपस में चोचे मारती है, जख्मी होती है, गुस्सा करती है और कष्ट भोगती है। मुर्गी को लगातार २४ घंटे लोहे की सलाख पर बैठे रहना पड़ता है, उसी हालात में एक विशेष मशीन से रात में एक साथ हजारो मुर्गियों की चोचे काट दी जाती है। गरम तपते लाल औजारों से उनके पंख भी कतर दिए जाते है।

मुर्गियां अंडे अपनी स्वेच्छा से नहीं देती, बल्कि उन्हें विशिष्ट हार्मोन्स और एग-फर्म्युलेशन के इन्जेक्शन दिए जाते है। तब जाकर मुर्गीयाँ लगातार अंडे दे पाती है। अंडे प्राप्त होते ही उन्हें इन्क्यूबेटर के हवाले कर दिया जाता है, ताकि चूजा २१ दिन की बज़ाय मात्र १८ दिन में ही निकल आए। बाहर आते ही नर तथा मादा चूजों को अलग-अलग कर दिया जाता है। मादा चूजों को शीघ्र जवान करने के लिए, उन्हें विशेष प्रकार की खुराक दी जाती है। साथ ही इन्हें चौबीसो घंटे तेज प्रकाश में रखकर, सोने नहीं दिया जाता ताकि वे रात दिन खा-खा कर शीघ्र रज-स्राव कर अंडा देने लायक हो जाय। उसके बाद भी उन्हें लगातार तेज रोशनी में रखा जाता है ताकि खाती रहे और प्रतिदिन अंडा देती रहे।तंग जगह में रखा जाता है कि हिलडुल भी न सके,और अंडे को क्षति न पहुँचे। आप समझ सकते है की जल्दी और मशीनीकृत तरीके से अंडा उत्पन्न करने की यह व्यवस्था कितनी क्रूर और हिंसात्मक है्।

अंडो से कई बीमारियाँ :- 

हाल ही में हुआ बर्ड फ्ल्यू और साल्मानोला बीमारी ने समस्त विश्व को स्तम्भित कर दिया है कि मुर्गियों को होने वाली कई बीमारियों के कारण अन्डो से यह बीमारियाँ, मनुष्य में भी प्रवेश करती है। अंडा भोजियों को यह भी नहीं मालूम कि इसमें हानिकारक कोलेस्ट्राल की बहुत अधिक मात्रा होती है। अंडो के सेवन से आंतो में सड़न और तपेदिक की सम्भावनाएँ बहुत ही बढ़ जाती है। अंडे की सफ़ेद जर्दी से पेप्सीन इन्जाइम के विरुद्ध, विपरित प्रतिक्रिया होती है।


जर्मनी के प्रोफेसर एग्नरबर्ग का मानना है कि अंडा 51.83% कफ पैदा करता है। वह शरीर के पोषक तत्वों को असंतुलित कर देता है।

कैथराइन निम्मो तथा डाक्टर जे एम् विलिकाज ने एक सम्मिलित रिपोर्ट में कहा है कि अंडा ह्रदय रोग और लकवे आदि के लिए एक जिम्मेदार कारक है। यह बात १९८५ इस्वी के नोबल पुरस्कार विजेता, डॉक्टर ब्राउन और डॉ0 गोल्ड स्टाइन ने कही कि अंडों में सबसे अधिक कोलेस्ट्रोल होता है। जिससे उत्पन्न ह्रदय रोग के कारण बहुत अधिक मौते होती है। इंग्लेंड के डाक्टर आर जे विलियम ने कहा है कि जो लोग आज अंडा खाकर स्वस्थ बने रहने की कल्पना कर रहे है, वे कल लकवा, एग्जिमा, एन्जाईना जैसे रोगों के शिकार हो सकते है। फिर अंडे में जरा सा भी फाईबर नहीं होता, जो आंतो में सड़न की रोकथाम में सहायक है। साथ ही कार्बोहाईड्रेट जो शरीर में स्फूर्ति देता है, करीबन शून्य ही होता है।
जाने-माने हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. के.के. अग्रवाल का कहना है कि एक अंडे में 213 मिलीग्राम कॉलेस्ट्रॉल होता है यानी आठ से नौ चम्मच मक्खन के बराबर, क्योंकि एक चम्मच मक्खन में 25 मिलीग्राम कॉलेस्ट्रॉल होता है। इसलिए सिर्फ शुगर, हाई बीपी और हार्ट पेशेंट्स को ही इन्हें दूर से सलाम नहीं करना चाहिए बल्कि सामान्य सेहत वाले लोगों को भी दूर रहना चाहिए। अगर डॉक्टर प्रोटीन की जरूरत भी बताये तो प्रोटीन की प्रतिपूर्ति, शाकाहारी माध्यमों - मूँगफली, सोयाबीन, दालें, पनीर, दूध व मेवे आदि से करना अधिक आरोग्यप्रद है।
>>भारत के प्रदेशों के नाम रटने की आसन ट्रिक !
>>Exclusive : देखिए बंद होने की बाद - ऐसे होंगे नए 500 और 2000 रुपए के नोट New India Money

इग्लेंड के डॉ0 आर0 जे0 विलियम का निष्कर्ष है कि सम्भव है अंडा खाने वाले भले शुरू में क्षणिक आवेशात्मक चुस्ती-फुर्ती अनुभव करें किंतु बाद में उन्हें हृदय रोग, एक्ज़ीमा, लकवा, जैसे भयानक रोगों का शिकार होना पड़ सकता है।
इंगलैंड के मशहूर चिकित्सक डॉ0 राबर्ट ग्रास तथा प्रो0 ओकासा डेविडसन इरविंग के अनुसार अंडे खाने से पेचिश तथा मंदाग्नि जैसी बिमारियों की प्रबल सम्भावनाएं होती है। जर्मनी के प्रो0 एग्लर वर्ग का निष्कर्ष है कि अंडा 51.83 प्रतिशत कफ पैदा करता है, जो शरीर के पोषक तत्वों को असंतुलित करने में मुख्य घटक है। फ्लोरिडा के कृषि विभाग की हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, अंडों में 30 प्रतिशत DDT पाया जाता है । जिस प्रकार पॉल्ट्रीज को रखा जाता है, उस प्रक्रिया के कारण DDT मुर्गी की आंतों में घुल जाता है अंडे के खोल में 15000 सूक्ष्म छिद्र होते हैं जो सूक्ष्मदर्शी यन्त्र द्वारा आसानी से देखे जा सकते हैं उन छिद्रों द्वारा DDT का विष अंडों के माध्यम से मानव शरीर में पहुंच जाता है। जो कैंसर की सम्भावनाएँ कईं गुना बढ़ा देता है। हाल ही में इंगलैंड के डॉक्टरों ने सचेत किया है कि ‘सालमोनेला एन्टरईटिस’, जिसका सीधा संबन्ध अंडों से है, के कारण लाखों लोग इंगलैंड में एक जहरीली महामारी का शिकार हो रहे है। भारत में ऐसी कोई परीक्षण विधि नहीं है कि सड़े अंडों की पहचान की जा सके। और ऐसे सड़े अंडों के सेवन से उत्पन्न होने वाले, भयंकर रोगों की रोकथाम सम्भव हो सके।

पौष्टिकता एवं उर्जा के प्रचार में नहीं है दम :-

विज्ञापनों के माध्यम से यह भ्रम बड़ी तेजी से फैलाया जा रहा है कि शाकाहारी खाद्यानो की तुलना में, अंडे में अधिक प्रोटीन है। जबकि विश्व स्वास्थ्य संघठन के तुलनात्मक चार्ट से यह बात साफ है कि खनिज, लवण, प्रोटीन, कैलोरी, रेशे और कर्बोहाड्रेड आदि की दृष्टि से शाकाहार ही हमारे लिए अधिक उपयुक्त, पोषक और श्रेष्ठ है।

अंडे से कार्य-क्षमता, केवल क्षणिक तौर पर बढ़ती सी प्रतीत होती है, पर स्टेमिना नहीं बढ़ता। फार्मिंग से आए अंडे तो केमिकल की वजह से ज्यादा ही दूषित या जहरीले हो जाते हैं। सामान्यतया गर्मियों में पाचनतंत्र कमजोर होता है, ऐसे में अंडे ज्यादा कैलरी व गरिष्ठ होने के कारण और भी ज्यादा नुकसानदेय साबित होते हैं।

>>ईस्वर की झोली God's Bag
अमेरिका के डॉ0 ई0 बी0 एमारी तथा इग्लेंड के डॉ0 इन्हा ने अपनी विश्व विख्यात पुस्तकों में साफ माना है कि अंडा मनुष्य के लिये ज़हर है।
विशेषज्ञ कहते हैं कि प्रोटीन के लिए, सभी तरह की दालें, पनीर व दूध से बनी चीजें अंडे का श्रेष्ठ विकल्प होती हैं। अंडों की जगह उनका इस्तेमाल होना चाहिए। दूध या स्किम्ड मिल्क, मूंगफली, मेवे में अखरोट, बादाम, काजू व हरी सब्जियां, दही, सलाद और फल भी ले सकते हैं। उनका कहना है कि जीव-जंतुओं से प्राप्त भोजन से कॉलेस्ट्रॉल अधिक बढ़ता है जबकि पेड़-पौधों से मिलने वाले भोजन से बहुत ही कम।

न हमारे शरीर को अंडे खाना ज़रूरी है और न हमारे मन को जीवहिंसा का सहभागी बनना। हमारा अनुरोध है कि निरामिष (शाकाहारी)  भोजन अपनायें और स्वस्थ रहें।
>>अध्यात्म क्या है इसके बारे में जाने ? What is Sprituality?
>>कार्तिक पूर्णिमा के महत्व और उपाय लक्ष्मी होगी प्रसन्न!
>>Part-2 Hindi General Knowledge Objective Quiz
और gk पढ़ने के लिए यंहा क्लीक करे !
Read More ! कुछ और अच्छा पढना है तो मुझ पर क्लीक करो !

>>Exclusive : देखिए बंद होने की बाद - ऐसे होंगे नए 500 और 2000 रुपए के नोट New India Money
>>For Start-ups : सच्चे तरीके इंटरनेट से पैसे कमाने के !
>>गणित का सामान्य ज्ञान ( Math gk )

रविवार, 27 नवंबर 2016

LOL-10 हँसी के गुलगुले (पार्ट-2) Top 10 Jokes

1) लड़की ब्यूटी पार्लर से मेकअप करा के आयी
लड़की जैसे ही मेट्रो ट्रेन में चढ़ी
बंगाली आदमी बोला – हॉट
लड़की – थैंक यू डियर…
बंगाली – अरे काहे का थैंक्यू
..
..
हम बोला आगे से हॉट
हमको उतरना है!
................................................
2)"Girl-कौन हो तुम?😴Boy-हसरत तुम्हारी

Girl-क्या देखते हो?😛

Boy-सूरत तुम्हारी
,
Girl-करते हो क्या?
Boy-पूजा तुम्हारी
,
Girl-फ़क़ीर हो क्या?😛
Boy-जो सोचो मर्जी तुम्हारी
,
Girl-क्या चाहते हो?😛
Boy-मोहब्बत तुम्हारी
,
Girl-पछताओगे ?😴
Boy-किस्मत हमारी
,(यह पोस्ट आप mysir.in पर पढ़ रहे है )
Girl-मैरिड हूँ मै !!
Boy-पहले ही बक देती
""मनहूस नारी""
एनर्जी वेस्ट कर दी हमारी..."
.................................................
3) एक कैदी (दूसरे कैदी से)- तुमसे कोई मिलने क्यों नहीं आता,क्या तुम्हारा
कोई रिश्तेदार नहीं है।
दूसरा कैदी- है तो, बहुत पर सारे इसी जेल में है।
...............................................
>>Job : Bank of Baroda Uttar Pradesh Sweeper Cum Peon 272 Vacancy Online Form 2016
>>500 के नये नोट की सही RBI पहचान 500 New Money identification
4) एक बार शर्मा जी अपनी बीवी के साथ
कहीं जा रहे थे। 
रास्ते में उसे एक दोस्त मिला 
जिसे पुलिस ने पकड़ रखा था।
शर्मा जी ने उससे पूछा:- "क्या हुआ?"
दोस्त:- मैंने अपनी बीवी को मार डाला।
शर्मा जी:- सजा कितनी मिली?
दोस्त:- 6 हफ्ते .........
शर्मा जी ने आव देखा ना ताव 
पुलिस की पिस्तौल छीनी और अपनी पत्नी को गोली मार दी।
फिर पुलिस से बोले:- "चलो मैं भी चलता हूँ, 6 हफ्ते की तो बात है।".
दोस्त:- अबे पूरी बात तो सुन लेता
" 6 हफ्ते ......बाद मुझे फांसी है।
😂😂😂😂
...............................................

5)गाँव में जब क्रिकेट खेलते थे तो अंपायर के आउट देने पर उसको
सिर्फ एक ही बात बोली जाती थी....
.
.
.
खाय ले महतारी कसम
की हम आउट हन....:-)
.................................................
6)पप्पु , डॉक्टर से :-- क्या आप बिना दर्द किये भी दाँत निकाल लेते हो ? 😒
,
डॉक्टर :-- नही तो ! 😷

,
पप्पु :-- मै निकाल लेता हूँ ! 😁
,
डॉक्टर :-- कैसे ? 😳
,
,
पप्पु :-- ही ही ही ही ही ही हा हा हा !😁😁😁😁😂😃
...............................................
7)पुलिस: तुम्हारा दोस्त कैसे मरा?
पठान: पता नहीं वो बोला, मेरे पेट में चूहे कूद रहे हैं, तो मैंने उसको चूहे मारने की दवा खिला दी। 
....................................................................

9)अर्ज़ किया है .
.
.
यूँ ना खींच मुझे अपनी तरफ 
बेबस कर के, ...ऐसा ना हो कि 
खुद से भी बिछड़ जाऊं ..और तू भी ना मिले...

लाइने एक बार और पढ़े फिर इसका भावार्थ पढ़े !

भावार्थ👇
यहाँ कवि को ATM की लाइन से, दूर पड़ा एक 100 का नोट दिखाई देता है, कवि सोच रहा है, नकली हुआ तो नोट भी गया, लाइन भी...
...................................
10) आज का घंटा ज्ञान  : जिंदगी में वही लोग ईमानदार होते है ......
.
.
जो मटर छिलते वक्त..
एक भी दाना नहीं खाते !! (आप अपनी हिस्ट्री याद करो कंही आप तो बेईमान नहीं ! )
😁😂
.....................................
बोनस घंटा ज्ञान :  अगर पति परमेश्वर है .
तो….
बॉय फ्रैंड भी छोटा मोटा भैरो बाबा माना जायेगा 😁😂😂😂😂
...............................
मै उम्मीद करता हु की यह पार्ट भी आप को उतना ही पसंद आया होगा जितना की पिछला वाला ..यदि आप ने अभी पार्ट -1 नहीं पढ़ा है तो इस लिंक से जाकर पढ़े !
यह पोस्ट आप को कैसी लगी हमे हमारे fb पेज पर जरुर बताये www.fb.com/mysir.india या फिर हमें whatsapp या कॉल करे 7784804750 पर , बने रहे हमारी वेबसाइट mysir.in के साथ और बढ़ाते रहे अपने ज्ञान को धन्यवाद ! और इसे अपने दोस्तों में जरुर शेअर करे दुसरो की भी help करे स्वार्थी न बने !
>>Time Table नहीं जादुई लिस्ट (To Do List) बनाये तब कोई काम भूल से नहीं छूटेगा ! (Make Life Easy Magic)
>>दीपक का सार - उत्साह वर्धक कविता Motivational Poetry Hindi

शनिवार, 26 नवंबर 2016

Job : Bank of Baroda Uttar Pradesh Sweeper Cum Peon 272 Vacancy Online Form 2016

Post Date : 24 November 2016


Bank of Baroda (BOB) UP East
Sub Staff Group D Recruitment 2016

Bank of Baroda BOB Uttar Pradesh East Lucknow Region Are Invited to Online Application Recruitment Form for the Post of Sweeper, Peon Those Candidates Are Interested
and Completed the All Eligibility Criteria Can Read the Full Notification and Apply Online.
Application Begin : 23/11/2016
Last Date for Apply Online : 13/12/2016
Last Date for Fee Payment : 13/12/2016
Exam Date : Notified Soon visit agin in Mysir.in

Application Fee:-
General / OBC : 400/-
SC / ST / PH : 100/-

Pay the Examination Fee Through Debit Card, Credit Card, Net Banking, E Challan(यह पोस्ट आप mysir.in पर पढ़ रहे है ).


Eligibility(कौन डाल सकता है फॉर्म ?):-
Passed Matric Class 10 (High School) Exam in Any Recognized Board in India.
भारतीय बोर्ड से जो 10 वी कच्छा पास हो .

Age Limit as on 22/11/2016:-
Minimum Age : 18 Years
Maximum Age : 26 Years
Age Relaxation Extra as per Rules

Vacancy Details Total : 272
Sweeper Cum Peon Full Time:-
SC  - 46
ST  - 0
OBC - 57
General - 162
Total - 265
Peon :-
SC  - 0
ST  - 0
OBC - 0
General - 7
Total - 7

Post Location :- both in Uttar Pradesh Following District,
Kanpur Nagar, Kanpur Dehat, Jalaun, Bahraich, SItapur, Lucknow, Raibareilly, Unnao, CSM Nagar, Amethi, Pratapgarh, Sultanpur, Chandauli, Jaunpur, Mirzapur, SRN Bhadohi, Sonbhadra, Varanasi, Ghazipur,Allahabad, Kaushambi, Chitrakoot, Faizabad, Balrampur, Gonda, Siddharthanagar, Fatehpur, Hamirpur, Mahoba, Banda, Ambedkar Nagar, Azamgarh, Ballia, Deoria, Gorakhpur, Kushinagar, Maharajganj, Mau, Sant Kabir Nagar

यह पोस्ट आप को कैसी लगी हमे हमारे fb पेज पर जरुर बताये www.fb.com/mysir.india और लगातार अपडेट पाने के लिए इस पेज को लाइक भी करे  www.fb.com/mysir.india या फिर हमें whatsapp या कॉल करे 7784804750 पर , बने रहे हमारी वेबसाइट mysir.in के साथ और बढ़ाते रहे अपने ज्ञान को धन्यवाद ! और इसे अपने दोस्तों में जरुर शेअर करे दुसरो की भी help करे स्वार्थी न बने !

Some Important Links इन लिंक से अधिक जानकारी प्राप्त करे :- 

Apply Online 

Download Notification 

Download Pattern / Syllabus 

Official Website 

Politics GK : राजनीति (पॉलिटी स्पेशल) पर खास सामान्य ज्ञान
यदि आप सेह्गो से है तो अधिक जानकारी कमला कप्यूटर पर जा कर पा सकते है चौधरी बाबा का ताल .

Time Table नहीं जादुई लिस्ट (To Do List) बनाये तब कोई काम भूल से नहीं छूटेगा ! (Make Life Easy Magic)

यह एक रामबाण उपाय है इसका पूर्ण लाभ पाने के लिए  कृपया 
पोस्ट को अंत तक पढ़े ! कोई समझने में समस्या तो तो हम से संपर्क करे ..
दोस्तों यह काफी आम बात है की हमे जो काम करना होता है और सबसे खास बात जो इम्पोर्टेंट कार्य होते है वो हम अक्सर करना भूल जाते है , और यह स्टूडेंट्स (एडल्ट्स) में सबसे ज्यादा देखा जा सकता है तो क्या भूलना गलत या ये कोई बीमारी है ? नहीं बिलकुल नहीं भूलना एकदम सामान्य प्रक्रिया है और कुछ स्थितियो में तो यह हमारे लिए वरदान साबित होता है ..क्या आप को नहीं लगता ?
>>दीपक का सार - उत्साह वर्धक कविता Motivational Poetry Hindi
आप की भी बहुत सी ऐसी यादे होंगी जो यदि आज आप भूले न होते तो शायद आप की आज की लाइफ उतनी गजब न होती और हम आज भी उस दुःख के भवसागर में गोते कहा रहे होते ...क्यों सही कहा न ? तो इतने से यह तो जाहिर हो गया की भूलना कोई बीमारी नहीं है ...पर कामो को भूलने से हमें सफलता के मार्ग में कई बाधाओं को झेलना पड़ता है जिससे हमे सफलता और कठिन नजर आने लगती है ..सफलता का अर्थ सबके लिए अलग अलग हो सकता है किसी के लिए या एग्जाम तो किसी के लिए ये बिजनेस तो किसी के लिए ये प्यार या कुछ भी हो सकता है ...हम कोई इम्पोर्टेंट कार्य करना न भूले इसके लिए हमें बचपन में टाइम टेबल बनाना सिखाया गया था पर यह शायद ही  बनाने के बाद हम इस पर एक या दो हप्ते से अधिक टिके हो .

.और कुछ शेरो को तो यह गले में फंदा पड़ने जैशा लगा होगा और उनके लिए तो उस टाइम टेबल से 2-3 दिन भी चलना मुश्किल रहा होगा एशा इसलिये भी होता है क्योकि अचानक आ जाने वाले काम हमारे टाइम टेबल में पहले से नहीं लिखे होते है और फिर इधर उधर के काम निपटने में हमरे टाइम टेबल की धजिया उड़ जाती है ...तो इससे यह तो पक्के तौर पर जाहिर होता है की टाइम टेबल बनाना टाइम को मैनेज करने का अंतिम तरीका नहीं है तो आइये आज हम आपको एक एशा तरीका बताएँगे जिससे आप अगली बार से कुछ नहीं भूलेंगे और खुद को बंधा हुआ भी महसूस नहीं करेंगे ....शायद यह तरीका आप जानते भी हो या किया भी हो पर इसे एक सिस्टमैटिक ढंग से करना हम आज यंहा सीखेंगे , ...(यह पोस्ट आप mysir.in पर पढ़ रहे है )
यह है टू डू लिस्ट ( TO DO List ) और मै इसे जादुई लिस्ट भी कहता हूँ ..क्योकि यह मेरा अपना स्वयं का Experians  अनुभव है की यदि मैने इस लिस्ट में जब भी कोई कार्य को जोड़ा है वह कब पूरा हो जाता है मुझे पता भी नहीं लगता ...और यदि आप इसे अच्छे से समझ लोगे तो यह आप के साथ भी होने लगेगा ..
वैसे तो इसके कई एप्प भी है जो आप डाऊनलोड कर सकते है , पर मै आप को मोबाईल एप्प रिकमेंड नहीं करूँगा क्योकि मोबाइल कार्य करते समय आप की कार्य छमता ( Productivity ) को घटा देता है अतः उचित यही होगा की इसके लिए आप किसी पॉकेट डायरी का प्रयोग करे और इसे हर समय अपने साथ रखे ...जब आप की आदत पड़ जाये तब आप मोबाइल का प्रयोग भी कर सकते है टू दू लिस्ट बनाने के लिए ...
इसे कैसे बनाते है ?
इसे बनाने के लिए आप को अपनी डायरी पर हर वो काम लिखना होगा जो आप उस दिन करना चाहते हो जैसे आज की मेरी टू डू लिस्ट :-

  • ब्लॉग पर gk की पोस्ट डालनी है 
  • बाल कटाने जाना है 
  • रवि को सेल्स के लिए कॉल करना है 
  •  3 इडीयट फिल्म देखनी है
इसी तरह आप भी अपनी लिस्ट में हर छोटे बड़े कम लिख लो यह जरुरी नहीं है की उन्हें जिस क्रम में करना है उसी क्रम में लिखा जाये आप को जब भी याद आये आप अपनी उस लिस्ट में काम जोड़ते चले जाओ और हाँ जो काम उस दिन करना ज्यादा इम्पोर्टेंट (अवश्यक) हो उसे अंडर लाइन कर लो . और उस काम को आप उसी दिन किसी भी हालत में पूरा करो फिर चाहे आपको अन्य काम अगले दिन ही क्यों न बढ़ाने पड़े .इसके साथ फिर अन्य एक-एक कर कार्यो को निपटाते जाओ जो कार्य पुरे होते है उन्हें काट दो और साथ में उस कार्य को करने में कितना समय लगा ये भी उसके सामने डाल दो इसकी जरुरत मे आप को इस पोस्ट के अंत में बताऊंगा  ,(यह पोस्ट आप mysir.in पर पढ़ रहे है )

  • ब्लॉग पर gk की पोस्ट डालनी है  (40 min)
आप का मक्सद होना चाहिए की आप ये सरे काम करके ही सोये !
यदि कोई कार्य में आज नहीं निपटा पाया तब ?
तो उसे अगले दिन विसेस प्राथमिकता दो पहले उन्ही कार्यो को निपटाओ जो पिछले दिन छूट गए थे .
यह लिस्ट कब बनाई जाये ?
वैसे यह लिस्ट यदि सोने से पहले बनाई जाये तो बहुत ज्यादा कारगर होती है क्योकि अगले दिन सुबह उठते ही हमारे पास क्या क्या करना है का प्रोग्राम बना रहता है बस आप को सुबह से ही इस लिस्ट को ख़त्म करने का जूनून बनाये रखे ! कुछ लोग इसे उबह उठ कर भी बनाते है ..आप अपने हिसाब से यह तय कर सकते है की आप को कब बनाना है .
यदि मै अपनी लिस्ट के सारे कार्य निपटा लू तब ?
तब क्या अपने आप अपने को तुरंत कोई ट्रीट रिवार्ड (तोफा) दो कोई छोटा सा ही दो  परन्तु दो अवश्य यह बहुत जरुरी है इस स्टेप को कभी स्किप न करे !  इसमें कोई बहाना न बनाये की "मै अपने आप को ही गिफ्ट कैसे दे सकता हूँ " तो यह मत भूलो की सफल आप को होना है आपके पडोसी को नहीं और न ही आप के घर वालो को तो खुद की पीठ खुद ही ठोकनी पड़ेगी मेरे यार ..ट्रीट में कुछ भी जो आप को पसंद हो वो लो , करो या खाओ ,,मेरे साथ तो अब यह हो गया है की मुझे कुछ भी अपने पसंद का चाहिये होता है तो मै उसे उस दिन की ट्रीट बना लेता हूँ की यदि मेने आज अपनी लिस्ट ख़त्म की तो मै आज ..

  • बतासे खाने जाऊंगा 
  • अपने लिए एक नयी पैंट लूँगा 
  • 30 Min  youtube par vedio देखूंगा 
जो भी आप को पसंद हो एक रिवार्ड अवश्य दे अपने आप को लेकिन केवल एक ही दे और बाकि अगली बार में दे यह बहुत ही कारगर साबित होता है .

अंतिम अवश्यक बात :-  जब आप 1-2 हप्ते इस to do list पर बिना किसी समस्या के चलने लग जाये तब आप को इसमें एक और चीज जोडनी है पर यह आप को पहले दिन से ही नहीं करना है . चूकी आपने 2 हप्ते तक to do list के कार्य निपटाए है अतः अब आप को यह तो अंदाजा हो ही जायेगा की आप को किस काम में लगभग  कितना समय लग रहा है अब अगली बार जब भी आप लिस्ट बनाये उसमे कार्य के सामने पहले से ही एक मानक समय अवश्य डाल दे और फिर उस दिन वह कार्य उसी तय समय पर या उससे कम में निपटने का प्रायस करे (यह पोस्ट आप mysir.in पर पढ़ रहे है )..इससे आप को लिस्ट बनाते समय ही पता चल जायेगा की आप को उन कार्यो को करने में कितना समय लगेगा ...इससे आप समय भी बचाने में कामयाब होंगे .


कुछ और जरुरी टिप्स :- 
  • सबसे ज़रूरी काम करते समय मोबाइल और नेट को ऑफ़ या साइलेंट कर दें।
  • अपनी टू-डू लिस्ट हमेशा साथ लेकर चलें।
  • अगर आप लैपटॉप पे काम कर रहे हैं तो काम वाली विंडो के आलावा बाकी सभी विंडो क्लोज कर दें।
  • जहाँ तक हो सके एकांत में बैठ कर काम करें।
  • बोरियत होने पर २-४ मिनट का ब्रेक ले लें।
  • काम में लगने वाली चीजों को एक ही बार सोच कर इकठ्ठा कर लें, ताकि बार-बार उठना न पड़े।
  • रूम में पर्याप्त रौशनी रखें।
यह पोस्ट आप को कैसी लगी हमे हमारे fb पेज पर जरुर बताये www.fb.com/mysir.india या फिर हमें whatsapp या कॉल करे 7784804750 पर , बने रहे हमारी वेबसाइट mysir.in के साथ और बढ़ाते रहे अपने ज्ञान को धन्यवाद ! और इसे अपने दोस्तों में जरुर शेअर करे दुसरो की भी help करे स्वार्थी न बने !
>>अन्य पोस्ट पढ़ने के लिए क्लीक करे !
>>हास्य कविता : देश में डेवलपमेंट हो रहा है !
>>भारत के प्रदेशों के नाम रटने की आसन ट्रिक !

मंगलवार, 22 नवंबर 2016

समाज gk

1-निम्न में  से व्यक्ति के समाजीकरण की संस्था का चुनाव कीजिये
(a) रेल यात्रा       (b) अस्पताल
(c) परिवार          (d) ऋतु परिवर्तन
उत्तर -c
2-समाज एक सावयव है ----समाज के विषय में यह विचार किस विद्वान के हैं ?
(a) मारिस  जिंसबर्ग   (b) ई एस बोगार्डस
(c)हर्बर्ट स्पेन्सर        (d) राबर्ट मर्टन

उत्तर --c
3-व्यक्ति और समाज के सम्बन्धों की विवेचना  करने वाले सिद्धांत कौन से हैं ?
(अ) सांस्कृतिक गतिशीलता का सिद्धांत
(ब) सावयवी सिद्धांत
(स) उद् विकासवादी सिद्धांत
(द) इनमें से कोई नहीं
उत्तर ---ब
4-सामाजिक समझौते का सिद्धांत किसने प्रतिपादित किया?
(अ) हॉब्स;लॉक ;रूसो    (ब) डार्विन
(स) स्पेन्सर                  (द) चार्ल्स कूले
उत्तर --- अ
5--ह्यूमन सोसायटी नामक पुस्तक के लेखक कोण हैं?
(अ) पारसंस         (ब) किंग्सले
(स) सोरोकिन       (द) मैकाइवर
उत्तर---ब
6-भारत में सर्वप्रथम किस विश्वविद्यालय में समाजशास्त्र प्रारम्भ हुआ ?
(अ) लखनऊ विश्वविद्यालयमें
(ब) मुम्बई विश्वविद्यालय में
(स) कोलकाता विश्वविद्यालय में
(द) चेन्नई विश्वविद्यालय में
उत्तर --ब
7--समाजशास्त्र विशेष रूप से मनोविग्यान  को उसी प्रकार सहायता देता हे जिस प्रकार मनोविग्यान समाजशास्त्र को सहायता देता है।"।यह कथन किसका है?
(अ) मैकाइवर और पेज का
(ब) कार्ल पियर्सन का
(स) ई0 ए0 हाबेल का
(द) आर0एन0 मुखर्जी का
उत्तर -- अ

बुधवार, 16 नवंबर 2016

500 अधिकारी सरकारी भर्ती 2017 IDBI BANK LIMITED RECRUITMENT

IDBI Bank Ltd. Issued Application for the post of 500 Executives

आईडीबीआई बैंक लिमिटेड ने 500 अधिकारियों के पद के लिए अधिसूचना जारी की है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार अंतिम तिथि से पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

यदि आप इस साईट के नियमित पाठक है तो फेसबुक पर हमारा पेज www.fb.com/mysir.india को लाइक अवश्य कर ले जिससे नई पोस्ट आने..पर आप को तुरंत सुचना मिल सके ...या आप हमारे व्ह्ट्स अप्प ग्रुप में भी जुड़ सकते है मैसेज करे mysir.in इस नम्बर पर 7784804750 तुरंत अपडेट पाने या कुछ भी पूछने के लिए .....

>>GK : गायत्री मंत्र किस पुस्तक से लिया गया है और इसका अर्थ क्या है ?
आवेदन सं (Application No.) – 1/2016-17

रिक्त पद का नाम (Name of Vacancies)
– कार्यकारी अधिकारी

रिक्त पदों की संख्या (Number of Vacancies) – 500 पद

शैक्षिक योग्यता (Educational Qualification) – उम्मीदवार को कम से कम 60% अंक (अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / पीडब्ल्यूडी के लिए 55%) के साथ किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक होना चाहिए।


आयु सीमा (Age Limit)
– 20 से 25 वर्ष (01.10.2016 के आधार पर)


आयु सीमा में छूट (Age Relaxation) –

अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति – 05 वर्ष
अन्य पिछड़ा वर्ग – 03 वर्ष
विकलांग व्यक्ति – 10 वर्ष


वेतन (Pay Scale) – Rs. 17000 / –



चयन प्रक्रिया ( Selection Process) – चयन प्रक्रिया ऑनलाइन टेस्ट व्यक्तिगत साक्षात्कार के द्वारा पीछा के शामिल होंगे।


आवेदन शुल्क ( Application Fee) –
अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए – 150 / –
सभी दूसरों उम्मीदवारों के लिए – 700 / –


शुल्क भुगतान केवल मास्टर / वीजा डेबिट या क्रेडिट कार्ड या इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम का उपयोग करके किया जायेगा


आवेदन करने का तरीका ( How to Apply) – इच्छुक उम्मीदवार 30.11.2016 से पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.


ऑनलाइन आवेदन करने के लिए निर्देश (Instructions to Apply Online) –
उम्मीदवार आईडीबीआई बैंक लिमिटेड के माध्यम से लॉग ऑन करें.
उम्मीदवार वेबसाइट पर दिए गए निर्देशों को ध्यान पूर्वक पढ़ें. पूर्ण जानकारी के साथ ऑनलाइन फार्म भरें।
सभी योग्यता प्रमाण पत्र डिग्री कि स्कैन होना चाहिए.
आवेदन करने से पहले उम्मीदवार पासपोर्ट साइज कलर फोटो और हस्ताक्षर को स्कैन करा के रख ले.
उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन फार्म के प्रिंट आउट की एक फोटो कॉपी अपने पास रख ले.


महत्वपूर्ण तिथियाँ (Important Dates) –
ऑनलाइन आवेदन प्रस्तुत करने की प्रथम तिथि – 16.11.2016
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि – 30.11.2016
ऑनलाइन शुल्क भुगतान की तिथि – 16.11.2016 के लिए11.2016
परीक्षा (अस्थायी) की तिथि – 01.06.2017


नौकरी स्थान (Job Location) – ऑल इंडिया


ऑनलाइन आवेदन


आवेदन का पूर्ण विवरण तथा जानकारी


इस नौकरी की अधिक जानकारी आप इसकी साइट के द्वारा भी प्राप्त कर सकते है.

>>10 History Quiz ( इतिहास )
>>समीक्षा अधिकारी Allahabad High Court RO ARO Recruitment 2016 409 Post
>>हास्य कविता : देश में डेवलपमेंट हो रहा है !

GS Quiz : सुपर-25 (#4) अतिमहत्त्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी General Science Hindi Super 25 Quiz



  1. रेबिज के टीके की खोज किसने की-लुई पाश्चर ने​
  2. प्याज, आलू, गाजर और अदरक में से कौन-सी जड़ है? – गाजर 
  3. सोयाबीन में सर्वाधिक प्रोटीन ( 42% ) पाया जाता है।
  4. जल में घुलनशील विटामिन B एवं C है।
  5. एडवर्ड जेनर ने चेचक के टीका की खोज की थी।
  6. कार्बन डाई आक्साइड गैस ग्रीन हाउस प्रभाव में सबसे ज्यादा योगदान करती है।
  7. त्वचा का कैंसर सूर्य की पराबैंगनी किरणों से होता है।
  8. रेबीज के टीके की खोज एलेक्जैंडर फलेमिंग ने की थी।
  9. विद्युत बल्ब के अंदर आर्गन गैस भरी होती है।
  10. सर्वप्रथम 'आर्वत सारणी ' का निर्माण रशियन वैज्ञानिक मेंडलीफ ने किया था।
  11. आधुनिक आर्वत सारणी के नियम मोसले द्वारा प्रतिपादित किया गया है। 

    For Start-ups : सच्चे तरीके इंटरनेट से पैसे कमाने के !

  12. विद्युत धारा को ऐम्पियर में मापा जाता है।
  13. टाइटेनियम को रणनीतिक धातु कहा जाता है।
  14. एस्कॉर्बिक अम्ल  विटामिन 'स्कर्वी' रोक के निवारण में काम आता है .
  15. 'सोल्डर' किसकी टिन और सीसा मिश्रधातु है .
  16. पराबैंगनी किरणों को सर्वप्रथम जोहान विलहैल्म रिटर ने देखा था .  
  17. बायोप्सी क्या है ? – कोशा और ऊतकों के प्रयोग से एक चिकित्सीय रोग निदान तकनीक 
  18. हीमोग्लोबिन और क्रोमेटिन के निर्माण के लिए आवश्यक खनिज लवण लौह  है ?
  19. टेस्ट ट्यूब बेबी का अर्थ है – ट्यूब में निषेचन होना 
  20.  फेरिक ऑक्साइड में लोहे की संयोजकता क्या है? +3 
  21. बैटरी का धन ध्रुव एनोड  होता है ?
  22. समान कोशिकाओं का समूह ऊतक (Tissue) कहलाता है .
  23. वायरस युक्त रक्त के लेने से एड्स (AIDS) फैलता है .
  24. ओजोन की परत हमें पराबैंगनी किरण  किरण से बचाती है . 
  25. एक्स किरणे हैं-विधुत चुम्बकीय किरणें​ 
मै जल्द ही इसका अगला पार्ट लिखूगा , आप बने रहे हमारी वेबसाइट MySir.in के साथ और रहिये हर चीज से अपडेट .....हर अपडेट पाने के लिए लाइक करे हमारा फेसबुक पेज www.fb.com/mysir.india  और इसे अपनी दोस्तों में भी शेएर करे ..शेएर करने के लिए धन्यवाद !

रविवार, 13 नवंबर 2016

GK : भारत की फसल और उत्पादक राज्य Indian Agriculture


कौन राज्य क्या सबसे ज्यादा उत्पादित करता है :-
⁠⁠⁠1. भारत में धान का सबसे बड़ा उत्पादक ---- पश्चिम बंगाल
2. भारत में गेहूं का सबसे बड़ा उत्पादक --- उत्तर प्रदेश
3. भारत में गन्ने की सबसे बड़ा उत्पादक --- उत्तर प्रदेश
4. भारत में मूंगफली की सबसे बड़ा उत्पादक --- गुजरात
5. भारत में चाय का सबसे बड़ा उत्पादक--- असम

6. भारत में कॉफी का सबसे बड़ा उत्पादक--- कर्नाटक
7. भारत में जूट का सबसे बड़ा उत्पादक --- पश्चिम बंगाल
8. भारत में तम्बाकू का सबसे बड़ा उत्पादक --- आंध्र प्रदेश
9. भारत में केले का सबसे बड़ा उत्पादक --- तमिलनाडु
10. भारत में केसर का सबसे बड़ा उत्पादक --- जम्मू एवं कश्मीर
11. भारत में प्याज का सबसे बड़ा उत्पादक-- महाराष्ट्र
12. भारत में काली मिर्च का सबसे बड़ा उत्पादक --केरल
13. भारत में कपास का सबसे बड़ा उत्पादक --- गुजरात
14. भारत में बांस का सबसे बड़ा उत्पादक--- असम

>>Part-2 Hindi General Knowledge Objective Quiz
फसल और उत्पादक राज्य :- 
चावल-- प. बंगाल, उत्तरप्रदेश, आंध्रप्रदेश, बिहार और पंजाब
गेहूं --उत्तरप्रदेश, पंजाब, हरियाणा, बिहार, मध्यप्रदेश और राजस्थान
ज्वार-- महाराष्ट्र, कर्नाटक, मध्यप्रदेश और आंध्रप्रदेश
दलहन --मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, बिहार, प. बंगाल, गुजरात और आंध्रप्रदेश
बाजरा-- गुजरात, राजस्थान और उत्तरप्रदेश
जौ-- उत्तरप्रदेश, राजस्थान, बिहार और पंजाब
तिलहन-- गुजरात, मध्यप्रदेश, बिहार, उत्तरप्रदेश, राजस्थान, प.बंगाल और उड़ीसा
मुंगफली-- गुजरात, आंध्रप्रदेश, तमिलनाडु, कर्नाटक, महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश
गन्ना-- उत्तरप्रदेश, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, कर्नाटक, हरियाणा और पंजाब
कहवा-- कर्नाटक, तमिलनाडु, केरल, आंध्रप्रदेश और महाराष्ट्र
चाय --असम, प. बंगाल, तमिलनाडु, केरल, आंध्रप्रदेश और महाराष्ट्र
पटसन-- प. बंगाल, बिहार, असोम, उड़ीसा एवं उत्तरप्रदेश
कपास-- महाराष्ट्र, गुजरात, मध्यप्रदेश, पंजाब, कर्नाटक, हरियाणा, राजस्थान, तमिलनाडु औरआंध्रप्रदेश
रबड़-- केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक, असोम और अंडमान- निकोबार द्वीप- समूह
तंबाकू --आंध्रप्रदेश, गुजरात, बिहार, उत्तरप्रदेश, तमिलनाडु, महाराष्ट्र और प. बंगाल
काली मिर्च-- केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु और पुदुचेरी
हल्दी-- आंध्रप्रदेश, उड़ीसा, तमिलनाडु, महाराष्ट्र और बिहार
काजू-- केरल, महाराष्ट्र और आंध्रप्रदेश,

शुक्रवार, 11 नवंबर 2016

कार्तिक पूर्णिमा के महत्व और उपाय लक्ष्मी होगी प्रसन्न!

उपाय:-
  • पूर्णिमा मां लक्ष्मी को अत्यन्त प्रिय है। इस दिन मॉ लक्ष्मी की आराधना करने से जीवन में खुशियों की कमी नहीं रहती है। 
  • पूर्णिमा को प्रातः 5 बजे से 10: 30 मिनट तक मॉ लक्ष्मी का पीपल के वृक्ष पर निवास रहता है।
  • इस दिन जो भी जातक मीठे जल में दूध मिलाकर पीपल के पेड़ पर चढ़ाता है उस पर मां लक्ष्मी प्रसन्न होती है। कार्तिक पूर्णिमा के गरीबों को चावल दान करने से चन्द्र ग्रह शुभ फल देता है।
  • इस शिवलिंग पर कच्चा दूध, शहद व गंगाजल मिलकार चढ़ाने से भगवान शिव प्रसन्न होते है। 
  • कार्तिक पूर्णिमा को घर के मुख्यद्वार पर आम के पत्तों से बनाया हुआ तोरण अवश्य बॉधे। 
  • वैवाहिक व्यक्ति पूर्णिमा के दिन भूलकर भी अपनी पत्नी या अन्य किसी से शारीरिक सम्बन्ध न बनायें वरना चन्द्रमा के दुष्प्रभाव आपको व्यथित करेंगे। 
  • आज के दिन चन्द्रमा के उदय होने के पश्चात खीर में मिश्री व गंगा जल मिलाकर मां लक्ष्मी को भोग लगाकर प्रसाद वितरित करें।
कार्तिक पूर्णिमा का महत्व:- 


  • कार्तिक पूर्णिमा के दिन व्रत, स्नान-दान करने से असीम पुण्य मिलता है। कार्तिक मास की पूर्णिमा का खास महत्व है। 
  • यह त्रिपुरी पूर्णिमा व गंगा स्नान नाम से प्रचलित है। क्योंकि आज के दिन ही भगवान शंकर ने त्रिपुरासुर नामक राक्षस का वध किया था। इस दिन भगवना शंकर के दर्शन मात्र से ही पूण्य मिलता है।
  • पुराणों के अनुसार इसी दिन भगवान विष्णु ने प्रलय काल में धर्म, वेदों की रक्षा के लिए एंव सृष्टि की रक्षा के लिए मत्स्य अवतार धारण किया था। 
  • अषाढ़ शुक्ल एकादशी से भगवान विष्णु चार मास के लिए योगनिद्रा में लीन होकर कार्तिक एकादशी को पुनः उठते है और पूर्णिमा से संसार के पालन का कार्य करने लगते है। 
  • इसी दिन लक्ष्मी की अंशरूपा तुलसी का विवाह शालिग्राम से हुआ था।

>>कार्तिक पूर्णिमा कब क्या क्यों कैसे ?
>>10 History Quiz ( इतिहास )
कोई अन्य टॉपिक पढ़े !
Read more at: http://hindi.oneindia.com/astrology/2016/kartik-poornima-14th-november-2016-important-facts-389757.html

14 Nov को चमत्कार, दिखेगा 70 साल में सबसे बड़ा चांद,

14 नवंबर इस कार्तिक पूर्णिमा को एक अलौकिक खगोलीय घटना होने जा रही है और अगर आपने इसे मिस कर दिया तो आपको ये अद्दभूत नजारा देखने के लिए 2034 तक का इंतजार करना होगा।दरअसल पृथ्वी के चारों ओर चक्कर लगाने वाला चांद 14 नवंबर को धरती के बेहद नजदीक होगा जिसके कारण ये 14 फीसदी बड़ा और 30 फीसदी

चमकीला दिखायी पड़ेगा और यानी की आपको उस दिन आसमान में Bigg Moon या Super Moon दिखाई पड़ेगा।
पेरिजी चंद्रमा:- इत्तफाक से 14 तारीख की रात पूर्णिमा की रात है इसलिए ये करिश्मा कार्तिक पूर्णिमा वाले दिन होगा। वैसे इस बारे में जानकारी नासा ने दी है। जिनके मुताबिक 14 तारीख की रात में आकाश में हम पेरिजी चंद्रमा को देख पाएंगे।
>>जाने नये नोट की असली की निसानी ,व्हाट्स एप्प झूठा - कंही आप के हाथ में आया नया नोट नकली तो नहीं ?
>>आजीवन सुखमय कैसे रहे ? कौवे और मोर की लघु कथा !
कार्तिक पूर्णिमा :- कार्तिक पूर्णिमा को त्रिपुरी पूर्णिमा या गंगा स्नान के नाम से भी जाना जाता है। इस पुर्णिमा को त्रिपुरी पूर्णिमा की संज्ञा इसलिए दी गई है क्योंकि इस दिन ही भगवान भोलेनाथ ने त्रिपुरासुर नामक महाभयानक असुर का अंत किया था और वे त्रिपुरारी के रूप में पूजित हुए थे।कृतिकाओं का पूजन करने से शिव जी की कृपा होती है ऐसी मान्यता है कि इस दिन कृतिका में शिव शंकर के दर्शन करने से सात जन्म तक व्यक्ति ज्ञानी और धनवान होता है। इस दिन चन्द्र जब आकाश में उदित हो रहा हो उस समय शिवा, संभूति, संतति, प्रीति, अनुसूया और क्षमा इन छ: कृतिकाओं का पूजन करने से शिव जी की प्रसन्नता प्राप्त होती है।

>>कार्तिक पूर्णिमा के महत्व और उपाय लक्ष्मी होगी प्रसन्न!
>>कार्तिक पूर्णिमा कब क्या क्यों कैसे ?
>>कोई अन्य टॉपिक पढ़े !
>>Free SMS Kaese bheje ? how to send free sms ?

कार्तिक पूर्णिमा कब क्या क्यों कैसे ?

 
  इस 14 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा है, हिंदू धर्म में इस दिन की काफी मान्यता है। इसे कार्तिक पूर्णिमा को त्रिपुरी पूर्णिमा या गंगा स्नान के नाम से भी जाना जाता है। इस पुर्णिमा को त्रिपुरी पूर्णिमा की संज्ञा इसलिए दी गई है क्योंकि इस दिन ही भगवान शंकर ने त्रिपुरासुर नामक महाभयानक असुर का अंत किया था और वे त्रिपुरारी के रूप में पूजित हुए थे।ऐसी मान्यता है कि इस दिन कृतिका में शिव शंकर के दर्शन करने से सात जन्म तक व्यक्ति ज्ञानी और धनवान होता है। इस दिन चन्द्र जब आकाश में उदित हो रहा हो उस समय शिवा, संभूति, संतति,
प्रीति, अनुसूया और क्षमा इन छ: कृतिकाओं का पूजन करने से शिव जी की प्रसन्नता प्राप्त होती है।पूर्णिमा यानि चन्द्रमा की पूर्णअवस्था। पूर्णिमा के दिन चन्द्रमा ठीक 180 अंश पर होता है। उस दिन चन्द्रमा से जो किरणें निकलती है वह काफी सकारात्मक होती है और वह किरणें सीधे दिमाग पर असर डालती है। चूंकि चन्द्रमा पृथ्वी के सबसे अधिक नजदीक है, इसलिए पृथ्वी पर सबसे ज्यादा प्रभाव चन्द्रमा का ही पड़ता है।जिस कारण पूर्णिमा वाले दिन हर मनुष्य को अपनी मानसिक उर्जा में वृद्धि करने के लिए चन्द्र को अर्घ्य देकर स्तुति करनी चाहिए.


कब :-
14th November 2016 (Monday)
पूर्णिमा प्रारंभ  = 23:17 on 13/Nov/2016
पूर्णिमा अंत  = 19:22 on 14/Nov/2016

>>कार्तिक पूर्णिमा के महत्व और उपाय लक्ष्मी होगी प्रसन्न!
पूरे दिन उपवास:- रखकर एक समय भोजन करना चाहिए इस दिन पूरे दिन उपवास रखकर एक समय भोजन करना चाहिए। अपनी सामर्थ्य अनुसार गाय का दूध, केला, खजूर, नारियल, अमरूद आदि फलों का दान करना चाहिए। ब्राहम्ण, बहन, बुआ आदि को कार्तिक पूर्णिमा के दिन दान करने से अक्षय पुण्य मिलता है। शाम के समय निम्न मन्त्र से वसंतबान्धव विभो शीतांशो स्वस्ति नः कुरू'' चन्द्रमा को अर्घ्य देना चाहिए।

कैसे करें कार्तिक पूर्णिमा में गंगा स्नान:- कार्तिक पूर्णिमा की स्नान के सम्बन्ध में ऋषि अंगिरा ने लिखा है-इस दिन सबसे पहले हाथ-पैर धो लें फिर आचमन करके हाथ में कुशा लेकर स्नान करें। यदि स्नान में कुश और दान करते समय हाथ में जल व जप करते समय संख्या का संकल्प नहीं किया जाये तो कर्म फलों से सम्पूर्ण पुण्य की प्राप्ति नहीं होती है। दान देते समय जातक हाथ में जल लेकर ही दान करें।


क्या करें:- कार्तिक पूर्णिमा के दिन भविष्य पुराण के अनुसार वैशाख, माघ और कार्तिक माह की पूर्णिमा स्नान-दान के लिए श्रेष्ठ मानी गई है। इस पूर्णिमा में जातक को नदी या अपने स्नान करने वाले जल में थोड़ा सा गंगा जल मिलाकर स्नान करना चाहिए तत्पश्चात भगवान विष्णु का विधिवत पूजन व अर्चज करना चाहिए।

कैसे करे :-
  • अगर संभव हो तो इस दिन हर जातक को गंगा स्नान करना चाहिए।
  • स्नान के बाद उसे भगवान विष्णु की पूजा-आरती करनी चाहिए। 
  • इस दिन जातक को उपवास रखना चाहिए या फिर एक समय ही भोजन करना चाहिए।
  • नमक का सेवन ना करें इस दिन और हो सके तो ब्राह्मणों को दान दें और उन्हें भोजन कराएं।
  • शाम के समय निम्न मंत्र से चन्द्रमा को अर्घ्य देना चाहिए
  • "वसंतबान्धव विभो शीतांशो स्वस्ति न: कुरु"


गुरुवार, 10 नवंबर 2016

जाने नये नोट की असली की निसानी ,व्हाट्स एप्प झूठा - कंही आप के हाथ में आया नया नोट नकली तो नहीं ?

दोस्तों हम सभी जानते है की पुराने 500,1000 के नोट की जगह सरकार नये 500 और 2000 की नोट लांच किये है ...पर नये नोट लांच होते ही व्हाट्स अप्प आदि पर इसकी खबरे बढ़ा-चढ़ा कर वायरल करी जा रही है , उनमे से एक है नोट में मौजूद "माइक्रो ट्रकिंग कार्ड" जिनके माध्यम से ये नोट ट्रैक किये जा जकेंगे पर यह पूर्णतया झूठा तथ्य है .क्योकी यह काफी महंगा होगा और RBI ने इस तथ्य की सत्यता का प्रमाण नहीं दिया है ..



आइये अब जानते है नये नोट की बारीक पहचान जो इसे पिछली नोटों से काफी स्मार्ट बनता है :-

>>500 के नये नोट की सही RBI पहचान 500 New Money identification


अन्य सम्बंधित पोस्ट ..



2000 के नये नोट की सही RBI पहचान 2000 New Money identification


>>500 के नये नोट की सही RBI पहचान 500 New Money identification


दो हजार रुपए की नोट में होंगी निम्न पहचान
  1. - दो हजार रुपए का नया करेंसी नोट मैजेंटा (गहरा गुलाबी) रंग का होगा। इसमें महात्मा गांधी की नई सीरीज वाली फोटो होगी। 
  2. - नए नोट में किसी तरह का कोई लेटर नहीं होगा। इसके अलावा, इसमें आरबीआई के नए गवर्नर उर्जित पटेल के सिग्नेचर होंगे। नोट के पीछे की तरफ इसका प्रिंटिंग ईयर '2016' पब्लिश होगा। वहीं, पीछे की ओर मंगलयान की फोटो होगी। नोट के आगे और पीछे का डिजाइन जियोमेट्रिक पैटर्न कलर के हिसाब से होगा। - नोट के आगे की तरफ सी थ्रू रजिस्टर में दो हजार रुपए लिखा होगा। आइडेंटिफिकेशन मार्क के ऊपर दिखाई देने वाली फूल-सी आकृति सी थ्रू रजिस्टर के नाम से जानी जाती है। दो हजार के नोट में फूल की जगह इसका मूल्य होगा, जो रोशनी में दिखेगा।​ 
  3. - नोट पर दो हजार की लेटेंट इमेज भी होगी। गांधीजी की फोटो के साइड में लेटेंट इमेज होती है। इसमें जितने का नोट है, उसकी संख्या लिखी होती है।
  4. - नोट में देवनागरी में भी नोट की वैल्यू यानी 2000 लिखा होगा। - इसके बीच में महात्मा गांधी की पोर्ट्रेट होगी।
  5. - लेफ्ट साइड में छोटे अक्षरों में आरबीआई और दो हजार लिखा होगा।
  6. - सिक्युरिटी थ्रेड में ‘भारत’, आरबीआई और 2000 लिखा होगा। नोट को झुकाने पर इसका कलर 'थ्रेड ग्रीन' से 'ब्लू' में बदलेगा।
  7. - नोट के दाएं तरफ गारंटी क्लॉज, प्रॉमिस क्लॉज और गवर्नर के सिग्नेचर होंगे। वहीं, इसी तरफ आरबीआई का चिह्न भी होगा। 
  8. - नीचे से दाएं तरफ रुपए के सिंबल के साथ 2000 लिखा होगा। ये कलर चेंज इंक में लिखा है, जो ग्रीन से ब्लू रंग में बदलेगा। 
  9. - नोट के ऊपर से लेफ्ट साइड और नीचे से राइट साइड नंबर पैनल होगा। पैनल में नंबर छोटे से बड़े होंगे। कमजोर आंखों वालों के लिए महात्मा गांधी की पोर्ट्रेट, अशोक स्तम्भ और ब्लीड लाइन और आइडेंटिटी मार्क उभरा हुआ होगा।​ दाएं तरफ 2000 का इलेक्ट्रोटाइप वाटरमार्क होगा। नोट के दाएं तरफ ही अशोक स्तम्भ होगा।
  10. - राइट साइड में रेकट्राएंगल का साइन उभरा हुआ होगा, जिसमें 2000 लिखा होगा।